PhonePe ने UPI Lite सर्विस शुरू की है। इससे पहले पेमेंट ऐप Paytm भी UPI Lite सर्विस बाजार में उतार चुका है। डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए पेमेंट ऐप्स ये सर्विस शुरू कर रहे हैं। UPI Lite खास तौर पर कम वैल्यू वाले ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके जरिए यूजर्स 200 रुपये से कम अमाउंट के पेमेंट्स बिना UPI PIN दर्ज किए ही कर सकेंगे। Paytm ने कुछ महीने पहले ही इस सर्विस को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया था। आइए, जानते हैं UPI Lite के बारे में… Also Read - PhonePe फिर बढ़ाएगा Google की टेंशन, अब लॉन्च कर सकता है खुद का App Store!
UPI Lite ऐसे करें सेट-अप
PhonePe ने बताया कि UPI Lite को भारत के सभी बैंक सपोर्ट कर रहे हैं और यह सभी UPI मर्चेंट स्वीकार सकेंगे। यूजर्स इस फीचर को PhonePe ऐप के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। इसे एक्टिवेट करना बेहद आसान है। कुछ आसान स्टेप्स और KYC ऑथेंटिकेशन के जरिए यूजर्स इस सर्विस को शुरू कर सकते हैं। Also Read - Paytm, Google Pay और PhonePe पर बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना है बहुत आसान, फॉलो करें यह तरीका
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में PhonePe ऐप इंस्टॉल करें और लॉग-इन करें।
- इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा।
- यहां पेमेंट मेथड्स के ठीक नीचे UPI Lite दिखेगा।
- इस पर टैप करके आप 200 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक जोड़ लें।
- ऐसा करने पर बिना PIN के भी आप कम वैल्यू वाले ट्रांजेक्शन बाद में कर सकेंगे।
Also Read - PhonePe लाया इंटरनेशनल UPI Transactions की सुविधा, जानें दुनिया के किन देशों में कर सकेंगे पेमेंट
क्या है UPI Lite?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले साल सितंबर में UPI Lite सर्विस की शुरुआत की थी। UPI एवं अन्य डिजिटल पेमेंट्स की तरह ही NPCI इस सर्विस को कंट्रोल करता है। यह एक पेमेंट वॉलेट की तरह है, जिसमें यूजर्स अपने अकाउंट से 2,000 रुपये तक की राशि को रख सकता है। इसके बाद छोटे ट्रांजैक्शन के लिए बिना PIN दर्ज किए ही UPI पेमेंट किया जा सकता है। Paytm ने इस सर्विस को इस साल मार्च में लॉन्च किया था।
क्या है फायदे?
PhonePe या Paytm द्वारा शुरू की गई UPI Lite सर्विस के कई फायदे हैं। यूजर्स इस सर्विस के जरिए 200 रुपये या इससे कम अमाउंट के पेमेंट बिना PIN दर्ज किए कर सकेंगे। कई बार यूजर्स छोटे ट्रांजैक्शन्स के लिए कैश का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उन्हें UPI पेमेंट करने के लिए बार-बार पिन दर्ज करना होता है। RBI और NPCI ने यूजर्स की इस दिक्कत को देखते हुए UPI Lite सर्विस पिछले साल लॉन्च की है। इसमें यूजर्स पेमेंट ऐप में 2,000 रुपये तक रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बिना PIN दर्ज किए 200 रुपये या इससे छोटे अमाउंट का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।