
Offline Google Maps: गूगल मैप का इस्तेमाल हर कोई करता है। इस ऐप के जरिए आप अनजान व नई जगहों के रास्तों से रूबरू होते हैं। किसी नई जगह घूमने जाना हो या फिर किसी नए शहर में बसना, उस समय गूगल मैप हमारा एक मात्र सहारा बनता है। हालांकि, गूगल मैप का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप कहीं गूगल मैप के भरोसे जा रहे हो और रास्ते में फोन के नेटवर्क गायब हो जाएं तो आप क्या करेंगे? ऐसी स्थिति से बचने के लिए गूगल मैप का ऑफलाइन फीचर आपके काफी काम आएगा। इस फीचर के जरिए आप गूगल मैप पर बिना इंटरनेट के भी रास्ते सर्च कर सकेंगे।
Google Maps पर Offline Maps का ऑप्शन मिलता है। इस ऑप्शन के जरिए आप गूगल मैप को ऑफलाइन इस्तेमाल करके रास्ता देख सकते हैं। यह फीचर Android और iPhone दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल।
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Maps ओपन कर लें।
2. इसके बाद आपको टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करना है।
3. यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको यहां Offline Maps के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
4. इसके बाद आपके सामने एक मैप ओपन हो जाएगा। आपको उस मैप को डाउनलोड करना होगा।
5. अब आपके सामने डाउनलोडेड मैप दिखने लगेगा।
6. इसके बाद उस डाउनलोड मैप पर टैप कर दें।
7. अब आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप पर रास्ता देख सकते हैं।
8. आपको बस गूगल मैप पर जाना है और सर्च बार में जहां का भी रास्ता ढूंढना है, उसे एंटर कर दें।
इस सेटिंग के बाद जब भी आप बिना नेटवर्क व इंटरनेट वाले क्षेत्रों पर जाते हैं, तो भी आप गूगल मैप ओपन करके कहीं का भी रास्ता सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आपको सर्च बार में उस जगह का नाम डालना है, जहां आप जाना चाहते हैं। जगह का नाम डालते ही आपके सामने ऑफलाइन मैप ओपन हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language