Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 18, 2023, 07:34 PM (IST)
How to upload high quality photos on instagram: इंस्टाग्राम पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है। इस प्लेटफॉर्म पर आम यूजर से लेकर नेता और अभिनेता तक अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। जाहिर है आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करते होंगे। अगर आप इंस्टाग्राम पर हाई-क्वालिटी में फोटो शेयर करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप प्लेटफॉर्म पर हाई-क्वालिटी में तस्वीरें और वीडियो शेयर कर पाएंगे। आइए जानते हैं… और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार
1. अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ओपन करें।
2. आईडी एंटर करके लॉग-इन करें।
3. तीन लाइन मेन्यू पर क्लिक करें।
4. सेटिंग एंड प्राइवेसी पर जाएं।
5. डेटा यूसेज एंड मीडिया क्वालिटी पर टैप करें।
6. अगर यहां डेटा सेवर बंद है, तो उसे ओपन कर दें।
7. इसके बाद highest quality टॉगल को भी ऑन करें।
8. अब आप हाई क्वालिटी में फोटो व वीडियो अपलोड कर पाएंगे। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
नोट : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम डेटा की खपत को कम करने के लिए अपलोडिंग के दौरान फोटो को कंप्रेस कर देता है, जिससे फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है। ऐसे में आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके डेटा सेवर को बंद करके हाई क्वालिटी में फोटो भेज सकते हैं। हालांकि, इससे डेटा की यूसेज बढ़ जाएगी। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
मेटा के इंस्टाग्राम ने Template Browser को अगस्त में लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए आप अपनी रील के लिए ट्रेंडिंग टेमप्लेट को आसानी से सर्च कर सकते हैं। इसमें आपको आपके द्वारा सेव किए गए टेमप्लेट भी मिलेंगे। साथ ही, आप दूसरों की रील में इस्तेमाल होने वाले टेमप्लेट को भी कॉपी कर पाएंगे।
इससे पहले इंस्टाग्राम ने कमेंट सेक्शन में जीआईएफ पोस्ट करने की सुविधा दी थी। अब आप किसी भी रील या फोटो पर कमेंट के तौर पर जीआईएफ पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, मल्टीपल Multiple Links in Bio फीचर को भी रिलीज किया गया।