Published By: Mona Dixit | Published: Apr 28, 2023, 05:28 PM (IST)
iPhone में एक ही फिजिकल सिम स्लॉट मिलता है। इसके चलते समय के साथ-साथ eSIMs का चलन बढ़ता जा रहा है। आज के समय में ज्यादातर लोगों को दो सिम की जरूरत होती है। कई बार खराब नेटवर्क की समस्या के चलते भी लोग दो सिम का यूज करते हैं। इस कारण आईफोन में लोग एक फिजिकल और eSIM लेते हैं। और पढें: भारत में इतनी होगी iPhone 18 की कीमत! फैन्स को लगा झटका, लॉन्च टाइमलाइन-स्पेक्स सब हुए लीक
अगर आपके पास iPhone है और आप eSIM प्रोफाइल क्रिएट करना चाहते हैं तो बता दें कि इसका प्रोसेस काफी आसान है। हालांकि, हर डिवाइस के लिए एक नया प्रोफाइल क्रिएट करना थोड़ा झंझट का काम लग सकता है। इससे बचने के लिए आईफोन, अपने यूजर्स को पुराने फोन से नए आईफोन में पुराना eSIM ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। अगर आपको इसका प्रोसेस जानना है तो आगे पढ़ें। और पढें: Apple iPhone Air की कीमत में आई गिरावट, जानें कहां मिल रहा है इतना सस्ता
Apple iPhone यूजर्स को अपने मौजूदा eSIM को एक iPhone से दूसरे में ट्रांसफर करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है। इस कारण आप आसनी से अपने पुराने आईफोन से नए में eSIM प्रोफाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। और पढें: iPhone की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म? बस तुरंत बंद करें ये सेटिंग्स
इसके दो तरीके eSIM क्विक ट्रांसफर या QR कोड स्कैन हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार, कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं। नीचे दोनों तरीके बताए गए हैं। साथ ही, ध्यान रखें कि इसके लिए कुछ बातों का होना जरूरी है।
eSIM क्विक ट्रांसफर से आप बिना कैरियर से कॉन्टैक्ट किए ही अपने eSIM को नए iPhone में ट्रांसफर कर सकते हैं। ध्यान रखें कि इस तरीके के लिए आपके दोनों आईफोन iOS 16 पर रन कर रहे हों।
यदि आप QR कोड ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं, तो आपको अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट करना होगा। ई-सिम ट्रांसफर के लिए एक क्यूआर कोड की रिक्वेस्ट करनी होगी। इसके बाद आप iPhone पर सेल्युलर प्लान डिटेक्टेड नोटिफिकेशन आएगा।
आप कैमरा की मदद से कोड को स्कैन करने के बाद उस पर टैप करें। अपना डेटा प्लान ऐड करने के बाद स्क्रीन के नीचे आ रहे कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें। फिर ट्रांसफर को पूरा करने के लिए स्क्रीन पर आ रहे दिशा-निर्देशों का पालन करते जाएं।