comscore

पावर बटन हुआ खराब, तो नहीं खोल पाएंगे फोन, ये जुगाड़ आएगा काम

Power button: क्या आपने स्मार्टफोन का पावर बटन काम नहीं कर रहा? अगर हां, तो इस ट्रिक से ऑन करें फोन की स्क्रीन।

Published By: Manisha | Published: Nov 17, 2024, 11:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Power Button: डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हम दिन-भर न जाने कितने कामों के लिए सिर्फ स्मार्टफोन्स पर ही निर्भर रहते हैं। स्मार्टफोन के इतने इस्तेमाल के बावजूद कई ऐसे सीक्रेट फीचर होते हैं, जिनसे ज्यादातर लोग अनजाम होते हैं। ऐसे ही एक Android सीक्रेट फीचर की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। स्मार्टफोन पर कुछ भी काम करना हो, उसके लिए हमे फोन को ऑन करना होता है। फोन लॉक खोलने के लिए ज्यादातर लोग पावर बटन को प्रेस करते हैं, जिससे स्क्रीन Wake-up होती है और फिर आप अपने फोन का लॉक पिन व पैटर्न के जरिए खोलते हैं। news और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि यदि स्मार्टफोन का पावर बटन ही खराब हो जाए, तो आप फोन को अनलॉक कैसे करेंगे? फोन को अनलॉक करने के लिए पिन व पैटर्न डालना होता है, लेकिन यदि स्क्रीन Wakeup नहीं होगी, तो आप न ही पिन डाल सकेंगे और न ही पैटर्न। पावर बटन के अलावा भी स्क्रीन ऑन करने क लिए कई तरीके होते हैं, जिन्हें आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर ऑन करना होता है। ज्यादातर लोग इस सीक्रेट सेटिंग से अनजान हैं, लेकिन आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं। news और पढें: Washing Machine हो गई है गंदी, कपड़े नहीं कर रही साफ? इस तरीकों से करें मशीन की सफाई लगेगी नई जैसी

How to Wake-up Screen with Power Button

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं। news और पढें: iOS 26 Release: इंतजार खत्म भारत में iOS 26 आज होगा लाइव, जानें किन iPhones को मिलेगा नया अपडेट, ऐसे करें डाउनलोड

2. इसके बाद Lock Screen & Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. यहां आपको Smart Screen on/Off वाले ऑप्शन पर जाएं।

4. इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपको Double Tap to turn Off वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपके फोन में एक नया फीचर ऑन हो जाएगा। इस फीचर के जरिए आप बिना पावर बटन के भी अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को जगा सकेंगे। इसके लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन डबल टैप करना होगा। इस तरह आपके फोन की स्क्रीन जाग जाएगी और फिर आप फोन अनलॉक करने के लिए पिन डाल सकेंगे।