Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 17, 2024, 11:52 AM (IST)
Power Button: डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हम दिन-भर न जाने कितने कामों के लिए सिर्फ स्मार्टफोन्स पर ही निर्भर रहते हैं। स्मार्टफोन के इतने इस्तेमाल के बावजूद कई ऐसे सीक्रेट फीचर होते हैं, जिनसे ज्यादातर लोग अनजाम होते हैं। ऐसे ही एक Android सीक्रेट फीचर की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। स्मार्टफोन पर कुछ भी काम करना हो, उसके लिए हमे फोन को ऑन करना होता है। फोन लॉक खोलने के लिए ज्यादातर लोग पावर बटन को प्रेस करते हैं, जिससे स्क्रीन Wake-up होती है और फिर आप अपने फोन का लॉक पिन व पैटर्न के जरिए खोलते हैं। और पढें: Google Nano Banana Pro: धमाल मचाने आ गया नया Tool, पहले से बेहतर बनाएगा इमेज, ऐसे करें यूज
हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि यदि स्मार्टफोन का पावर बटन ही खराब हो जाए, तो आप फोन को अनलॉक कैसे करेंगे? फोन को अनलॉक करने के लिए पिन व पैटर्न डालना होता है, लेकिन यदि स्क्रीन Wakeup नहीं होगी, तो आप न ही पिन डाल सकेंगे और न ही पैटर्न। पावर बटन के अलावा भी स्क्रीन ऑन करने क लिए कई तरीके होते हैं, जिन्हें आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर ऑन करना होता है। ज्यादातर लोग इस सीक्रेट सेटिंग से अनजान हैं, लेकिन आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं। और पढें: UIDAI का नया Aadhaar App धांसू फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, ऐसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं। और पढें: Google Gemini 3 हुआ फ्री, Jio यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, ऐसे करें क्लेम
2. इसके बाद Lock Screen & Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Smart Screen on/Off वाले ऑप्शन पर जाएं।
4. इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपको Double Tap to turn Off वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपके फोन में एक नया फीचर ऑन हो जाएगा। इस फीचर के जरिए आप बिना पावर बटन के भी अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को जगा सकेंगे। इसके लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन डबल टैप करना होगा। इस तरह आपके फोन की स्क्रीन जाग जाएगी और फिर आप फोन अनलॉक करने के लिए पिन डाल सकेंगे।