हर कोई नहीं देख पाएगा आपकी Facebook Reels और Post, बस सेटिंग में करें ये मामूली बदलाव

अगर आप अपनी Facebook Reels और पोस्ट सभी लोगों को नहीं दिखाना चाहते हैं तो आप सेटिंग में बदलाव करके ऐसा कर सकते हैं। यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 02, 2023, 01:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Facebook reels की डिफॉल्ट सेटिंग को बदला जा सकता है।
  • पोस्ट के लिए फेसबुक सेटिंग बदलने की सुविधा देता है।
  • इसके लिए यूजर्स को फेसबुक की सेटिंग में जाना होता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Facebook एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यूजर्स को Meta कई प्राइवेसी फीचर्स ऑफर करता है। आप जिसे चाहें, उस फेसबुक यूजर को अपनी स्टोरी, पोस्ट और रील्स दिखा सकते हैं। जी हां, रील के लिए ऑडियंस सिलेक्ट करके आप अपने फेसबुक अकाउंट को अच्छे से कंट्रोल कर सकते हैं। news और पढें: Facebook और Instagram Reels में आया AI audio ट्रांसलेशन और Lip-syncing फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

Facebook reels के लिए एक डिफॉल्ट ऑडियंस सेट करने के बाद भविष्य में आपके द्वारा शेयर की जाने वाली रील्स को केवल वही ऑडियंस देख पाएगी। रील्स के साथ-साथ आपके पास पोस्ट और स्टोरीज के लिए ऑडियंस सेट करने का ऑप्शन होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में पोस्ट और रील्स के लिए प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Google, Apple और Facebook को लगा झटका, लीक हुए 16 अरब पासवर्ड

Facebook Privacy Setting

Facebook की प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव करने के दो तरीके हैं। यूजर्स ब्राउजर पर फेसबुक ओपन करके भी सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा, फेसबुक ऐप के जरिये भी सेटिंग की जा सकती है। news और पढें: फेसबुक लॉगिन करें वो भी बिना पासवर्ड, लॉन्च हुआ Passkey फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

रील्स के लिए ऐसे करें सेटिंग

  • सबसे पहले अपने फोन में facebook ऐप ओपन करें। उसके बाद राइट साइड में सबसे नीचे आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें।
  • अब राइट साइड में सबसे ऊपर सेटिंग का आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • फिर स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं। यहां आपको Audience and Visibilty का सेक्शन मिलेगा।
  • इसमें Reels पर क्लिक करें। यहां पर Allow others to share your reels to their stories का ऑप्शन होगा।
  • इसमें अगर आप चाहते हैं कि आपकी रील्स कोई भी शेयर नहीं कर पाए तो No पर क्लिक कर दें।
  • फिर नीचे reels default audience सेक्शन में Public, Frineds, Friend Except में से अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर लें।

पोस्ट के लिए अपनाएं यह तरीका

  • Reels की तरह ही Audience and Visibilty सेक्शन में Posts का ऑप्शन भी मिलता है।
  • इस पर क्लिक करें। यहां भी दो ऑप्शन Who can See your future post और Limit who can see you last posts मिलेंगे।
  • अगर आप आगे के पोस्ट के लिए सेटिंग करना चाहते हैं पहले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पुराने पोस्ट के लिए दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार सेटिंग कर लें।

स्टोरीज के लिए मिलते हैं कई ऑप्शन

Audience and Visibilty सेक्शन में Reels और पोस्ट के साथ-साथ स्टोरीज का भी ऑप्शन होता है। इस पर क्लिक करते ही आपको स्टोरी प्राइवेसी, शेयरिंग ऑप्शन, स्टोरी अर्काइव्ड और स्टोरी म्यूज दिखाई देंगे। आप जिस सेटिंग में बदलाव करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।