comscore
News

Instagram Reels के तीन नए एडिटिंग टूल, जानें कैसे करें यूज

Instagram ने हाल में रील्स एडिट करने के लिए तीन नए टूल पेश किए हैं। इनके जरिए रील्स को और भी अच्छे से एडिट किया जा सकता है।

Highlights

  • Instagram Reels के लिए तीन एडिटिंग टूल आए हैं।
  • यूजर्स ऐप से बाहर जाए बिना ही रील शेयर कर सकते हैं।
  • वीडियो स्पीड को कम और ज्यादा करने का ऑप्शन भी मिलता है।
Instagram


Meta के स्वामित्व वाला शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आ रहा है। हाल में लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने Reels के लिए नए एडिटिंग टूल पेश किए हैं। इसमें Spilt, Replace और Speed शामिल हैं। ये फीचर्स यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बेहतर तरीके से रील एडिट करने की सुविधा देते हैं और वे ऐप से बाहर आए बिना ही उसे शेयर भी कर सकते हैं। यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। अगर आपने इंस्टाग्राम के इन नए फीचर का यूज नहीं किया है तो परेशान न हों। हम यहां इन्हें यूज करने का पूरा तरीका बताने वाला हैं। आइये, जानें। Also Read - Elon Musk को झटका देंगे जुकरबर्ग, अगले महीने ला रहे Twitter जैसा प्लेटफॉर्म

Instagram New Editing Tools

इंस्टाग्राम के ये नए एडिटिंग टूल अपने नाम के अनुसार काम आते हैं। इसका Spilt फीचर यूजर्स को वीडियो क्लिप को दो पार्ट में करने में मदद करता है। वे इन दोनों पार्ट को अलग-अलग एडिट कर सकेंगे। Also Read - Instagram लेकर आया 'Gift' फीचर, वीडियो क्रिएटर्स कर सकेंगे तगड़ी कमाई

वहीं, दूसरा Replace टूल यूजर्स को एडिट करते समय अन्य क्लिप के समय या क्रम में बदलाव किए बिना एक वीडियो क्लिप को दूसरी क्लिप के साथ स्वैप करने देता है। Also Read - Instagram कमेंट में अब GIFs होंगे पोस्ट, Adam Mosseri ने लॉन्च किया नया फीचर

नए एडिंग टूल स्पीड के नाम से ही पता चल रहा है यह यूजर्स को वीडियो क्लिप की स्पीड बदलने की सुविधा देता है। यूजर्स को वीडियो क्लिप की स्पीड बढ़ाने या घटाने का ऑप्शन मिलता है।

ऐसे करें यूज

  • नए टूल का यूज करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Instagram ओपन करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर सबसे नीचे आ रहे + आइकन पर क्लिक कर दें।
  • फिर स्क्रॉल करके Reels ऑप्शन पर जाएं। अब फाइल से रिकॉर्ड की गई वीडियो सिलेक्ट करें।
  • अब Done पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे।
  • आपको Speed का ऑप्शन भी मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप क्लिप की स्पीड .3x से लेकर 4x तक कर सकते हैं। फिर ऊपर राइट साइड में दिए गए Add बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको लेफ्ट साइड में नीचे Edit Video का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके बाद आप उसमें क्लिप ऐड कर सकते हैं, टेक्स्ट और स्टिकर लगा सकते हैं।
  • अब एडिटिंग करने के बाद इसे पोस्ट कर दें। यहीं आपको शेयर का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • Published Date: May 22, 2023 5:02 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.