comscore

Google Pay से हर महीने कट जाते हैं सब्सक्रिप्शन के पैसे? ऐसे बंद करें ऑटो-पे फीचर

Google Pay के जरिए हर महीने कई ऐसे सब्सक्रिप्शन के पैसे कट जाते हैं, जिनका इस्तेमाल अब आप नहीं कर रहे हैं... तो ऐसे कैंसिल करें Auto Pay सर्विस।

Published By: Manisha | Published: May 12, 2025, 07:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pay: ऑनलाइन पेमेंट को सुविधाजनक बनाने के लिए कई काम के फीचर लॉन्च किए जा चुके हैं। Google Pay में मिलने वला Auto Pay फीचर उन्हीं फीचर्स में से एक है। यदि आप किसी सर्विस या फिर सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने पेमेंट करना भूल जाते हैं, तो यह फीचर आपके लिए ही है। आपको बस पेमेंट की डेट सिलेक्ट करनी होती है और फिर उस दिन अपने-आप गूगल पे से पेमेंट पूरी हो जाती है। सुविधा के लिए पेश किया गया यह फीचर कई बार असुविधा भी उत्पन्न कर देता है। news और पढें: Google ने Pixel फोन के लिए पेश किया खास AI फीचर, अब स्कैम कॉल्स का तुरंत चलेगा पता

दरअसल, Auto Pay फीचर ऑन होने के बाद कई ऐसी पेमेंट्स भी अकाउंट से कटती रहती हैं, जिसका इस्तेमाल आप एक समय के बाद बंद कर देते हैं। ऐसे में यूजर्स ऑटोपे का फीचर बंद करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसे इनेबल करने का सही तरीका नहीं पता होता। ऐसे ही यूजर्स की मदद आज यह आर्टिकल करने वाला है। यहां जानें Google Pay पर किसी सब्सक्रिप्शन के लिए जारी ऑटोपे फीचर को कैसे करें कैंसिल। news और पढें: Google ने भारत के लिए नए AI Safety Tools का किया ऐलान, स्कैमर्स की बजने वाली है बैंड

How to Stop Auto Pay Feature in Google Pay

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप ओपन करें। news और पढें: UIDAI का नया Aadhaar App धांसू फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, ऐसे करें डाउनलोड

2. इसके बाद टॉप-कॉर्नर पर दिख रहे अपने प्रोफाइल ऑप्शन पर जाएं।

3. यहां आपको स्क्रोल-डाउन करने पर Auto Pay का फीचर मिलेगा।

4. Automatic Payments वाले ऑप्शन में आपको तीन सेक्शन दिखेंगे, जिसमें Live, Pending और Completed शामिल है। यदि कोई सब्सक्रिप्शन ऑटोपे पर जारी है, तो वो आपको लाइव सेक्शन में दिखाई देगा। यदि कोई पेमेंट Pending है, तो आपको वो Pending के ऑप्शन पर दिखाई देगा। किसी का सब्सक्रिप्शन या पेमेंट हो चुका है, तो वो आपको Completed के सेक्शन में दिखाई देगा।

5. यदि आप किसी सब्सक्रिप्शन को बंद करना चाहते हैं या फिर मैनुअली उसकी पेमेंट करना चाहते हैं, तो आप उसके लिए लाइव Auto Pay के फीचर को भी ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस Live वाले सेक्शन में जाकर उस सब्सक्रिप्शन पर जाना है और कैंसिल का ऑप्शन चुनना है।