comscore

बिना डेबिट कार्ड के अब सेट कर सकेंगे UPI पिन, जानें तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

Google Pay ने बुधवार को NCPI की साझेदारी में एक नई सुविधा सभी यूजर्स के लिए जारी की है। इस नई सुविधा के तहत यूजर्स डेबिट कार्ड न होने की स्थिति में आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपना UPI पिन जनरेट कर सकेंगे। जानें कैसे

Published By: Manisha | Published: Jun 09, 2023, 06:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • UPI पिन बनाने के लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है
  • आधार कार्ड के जरिए गूगल पे पिन होगा क्रिएट
  • पहले डेबिट कार्ड के जरिए बन पाता था पिन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

UPI पिन बनाने के लिए अब-तक डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी। हालांकि, नई सुविधा के बाद अब आपको यूपीआई पिन क्रिएट करने के लिए डेबिट कार्ड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। हाल ही में Google Pay ने यूपीआई एक्टिवेशन के लिए आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन सपोर्ट लाइव किया है। इस नई सुविधा के बाद अब यूजर्स गूगल पे पर आधार कार्ड के जरिए अपना यूपीआई पिन बना सकेंगे। बता दें, हाल ही में गूगल पे ने अपने प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड सपोर्ट को भी लाइव किया था। इससे पहले गूगल पे से पेमेंट करने पर पैसे डेबिट कार्ड से लिए जाते थे, लेकिन अब यह प्लेटफॉर्म क्रेडिट कार्ड को भी सपोर्ट करता है। news और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर

Google Pay ने बुधवार को National Payments Corporation of India (NCPI) की साझेदारी में यह नई सुविधा सभी यूजर्स के लिए जारी की है। इस नई सुविधा के तहत यूजर्स डेबिट कार्ड न होने की स्थिति में आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपना UPI पिन जनरेट कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है। news और पढें: Google ने Pixel फोन के लिए पेश किया खास AI फीचर, अब स्कैम कॉल्स का तुरंत चलेगा पता

आइए जानते हैं आधार कार्ड से कैसे करें UPI पिन जनरेट?

पहला स्टेप- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप डाउनलोड करनी होगी। news और पढें: Google ने भारत के लिए नए AI Safety Tools का किया ऐलान, स्कैमर्स की बजने वाली है बैंड

दूसरा स्टेप- अब लॉग-इन करके ऐप ओपन करें।

तीसरा स्टेप- अब अपने बैंक का नाम एंटर करें।

चौथा स्टेप- इसके बाद यहां आपको यूपीआई पिन जनरेट करने के लिए दो ऑप्शन Debit card या Aadhaar number नजर आएंगे।

पांचवा स्टेप- अब आपको अपने आधार कार्ड के पहले 6 अंक एंटर डालने होंगे।

छठा स्टेप- अब क्रिएट पिन पर क्लिक करें।

सातवां स्टेप-इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए आधार ओटीपी व बैंक ओटीपी डालना होगा।

आठवां स्टेप- यहां आपको अपना यूपीआई पिन सेट करना होगा और फिर पिन कंफर्म करके आप अपना पिन क्रिएट कर सकेंगे।

इस नए अपडेट पर गूगल का कहना है कि भारत में 99.9 प्रतिशत लोगों के पास आधार कार्ड हैं। इससे फायदा यह होगा कि ज्यादा-से-ज्यादा लोग डिजिटली पेमेंट कर पाएंगे और इससे डिजिटल इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा।