
कोई और नहीं कर पाएगा ऐप का यूज
Google Pay ऐप फेस आईडी, पासवर्ड और पिन जैसे लॉक फीचर को सपोर्ट करता है। अगर आपको फोन खो जाता है तो कोई भी आपके फोन में इंस्टॉल Google Pay ऐप का यूज नहीं कर पाएगा। अगर आपके डिवाइस में स्क्रीन लॉक सेट अप है तो सेटअप के दौरान यह अपने आप आपका ऐप लॉक बन जाएगा।