Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 03, 2025, 12:50 PM (IST)
Google Maps के जरिए किसी को अपनी लोकेशन भेजना भी एक अलग स्ट्रगल है। कई बार होता है कि किसी दोस्त, रिश्तेदार या फिर डिलीवरी बॉय को आप गूगल मैप के जरिए अपनी लोकेशन तो भेज देते हैं, लेकिन मैप में एक्यूरेट लोकेशन नहीं आ पाती और गूगल मैप आपके आसपास के एरिया की लोकेशन भेजकर सामने वाले को कंफ्यूज कर देता है। अगर आपके साथ भी ऐसा अक्सर होता है, तो अब नहीं होगा। हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक ढूंढकर लाए हैं, जिसके जरिए आप सामने वाले को अपनी एक्यूरेट लोकेशन भेज सकेंगे। और पढें: Google Maps में आ गया Gemini, बेहतर नेविगेशन के साथ मिलेगा वॉइस कंट्रोल
Google Maps की इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप अपनी सटीक लोकेशन मैसेज, WhatsApp व सोशल मीडिया के जरिए दूसरे शख्स को भेज सकेंगे। इसके लिए आपको मैप पर अलग से जाकर अपनी लोकेशन पर जूम-इन व जूम आउट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां जानें यह आसान ट्रिक। और पढें: Google Maps में आ गया Power Saving Mode, नेविगेशन के दौरान जल्दी खत्म नहीं होगी बैटरी
1. सबसे पहले अपने फोन में Google Maps ओपन करें। और पढें: भारत के लिए खास Google Maps में आए 10 नए फीचर्स, अब ड्राइविंग होगी और भी आसान और स्मार्ट
2. इसके बाद सर्च बार में जाकर उस जगह को सर्च करें, जहां की लोकेशन आप सामने वाले को भेजना चाहते हैं। अगर आप अपनी लोकेशन भेजना चाहते हैं, तो करेंट लोकेशन चुनें।
3. इसके बाद स्क्रोल-डाउन करें।
4. यहां आपको See More का ऑप्शन दिखाई देगा।
5. इसके बाद आपको बॉटम पर एक Plus Code दिखाई देगा।
6. आपको बस यह प्लस कोड कॉपी करना है।
7. इसके बाद दोबारा से गूगल मैप ओपन करें।
8. अब सर्च बार में जाकर इस प्लस कोड को पेस्ट कर दें।
9. इसके बाद गूगल मैप पर आपकी एक्यूरेट लोकेशन दिखाई देने लगेगी।
10. इसके बाद आप टॉप पर मौजूद Share आइकन पर क्लिक करके इस लोकेशन को WhatsApp पर भेज सकते हैं।
अगर आप भी अक्सर गूगल मैप के जरिए अपने दोस्तो को गलत लोकेशन भेज देते हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए ही है। इसका इस्तेमाल करके अब आप बिल्कुल सही लोकेशन मैप पर लगा सकेंगे।