comscore

WhatsApp से पर्सनल चैट कभी नहीं होगी लीक, बस कर दें ये छोटी-सी सेटिंग

WhatsApp कम्युनिकेशन का सबसे बड़ा जरिया है। ऐसे में पर्सनल चैट्स के लीक होने का खतरा बना रहता है। नीचे चैट सुरक्षित रखने का तरीका बताया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 14, 2025, 02:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हम अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। पिछले कई महीनों में चैट्स व डेटा लीक के मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में पर्सनल चैट्स को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। अगर आप भी व्हाट्सएप यूज करते हैं और अपनी निजी चैट्स को सिक्योर रखना चाहते हैं, तो हम आपको व्हाट्सएप के ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ऑन करने से आपकी चैट सुरक्षित रहेंगी और लीक होने की संभावना न के बराबर हो जाएगी। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Chat Lock

व्हाट्सएप में चैट लॉक फीचर है। इसकी मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आप फेस लॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए नीचे जानते हैं फीचर को एक्टिवेट करने के स्टेप… news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

  • अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ओपन करें।
  • चैट लिस्ट में उस चैट विंडो में जाएं, जिस चैट को आप सिक्योर करना चाहते हैं।
  • अब कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करें।
  • आपकी स्क्रीन पर नई विंडो ओपन होगी।
  • उसमें लॉक चैट टॉगन को ऑन कर दें।
  • फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक में से किसी एक को चुन लें।
  • इसके बाद चैट लॉक हो जाएगी और उसे केवल आप ही अनलॉक कर सकेंगे।

अन्य Tips

1. व्हाट्सएप पर पर्सनल चैट्स को सिक्योर रखने के लिए आप चैट लॉक फीचर के अलावा टू-स्टेप वेरिफिकेशन फंक्शन का उपयोग कर सकते हैं। आपकी चैट को एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर मिल जाएगी। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

2. व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक्ड डिवाइस को समय-समय पर चेक करें। यदि कोई ऐसा डिवाइस दिखता है, जिसे आप नहीं पहचानते हैं, उसे तुरंत रिमूव कर दें।

3. चैट्स सिक्योर रखने के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड लगाकर रखें।

4. अपनी चैट्स का बैकअप लेकर जरूर रखें।