
WhatsApp हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हम अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। पिछले कई महीनों में चैट्स व डेटा लीक के मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में पर्सनल चैट्स को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। अगर आप भी व्हाट्सएप यूज करते हैं और अपनी निजी चैट्स को सिक्योर रखना चाहते हैं, तो हम आपको व्हाट्सएप के ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ऑन करने से आपकी चैट सुरक्षित रहेंगी और लीक होने की संभावना न के बराबर हो जाएगी।
व्हाट्सएप में चैट लॉक फीचर है। इसकी मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आप फेस लॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए नीचे जानते हैं फीचर को एक्टिवेट करने के स्टेप…
1. व्हाट्सएप पर पर्सनल चैट्स को सिक्योर रखने के लिए आप चैट लॉक फीचर के अलावा टू-स्टेप वेरिफिकेशन फंक्शन का उपयोग कर सकते हैं। आपकी चैट को एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर मिल जाएगी।
2. व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक्ड डिवाइस को समय-समय पर चेक करें। यदि कोई ऐसा डिवाइस दिखता है, जिसे आप नहीं पहचानते हैं, उसे तुरंत रिमूव कर दें।
3. चैट्स सिक्योर रखने के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड लगाकर रखें।
4. अपनी चैट्स का बैकअप लेकर जरूर रखें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language