comscore

WhatsApp पर करना चाहते है कॉल शेड्यूल, यहां जानें आसान तरीका

WhatsApp में कॉल शेड्यूल करने की सुविधा मिलती है। यदि आप भी कॉल शेड्यूल करना चाहते हैं, तो तरीका जानने के लिए नीचे आर्टिकल पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 09, 2025, 01:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है। इस एप्लिकेशन का यूजरबेस करोड़ों में है। सभी इस ऐप के जरिए चैटिंग से लेकर ऑडियो व वीडियो कॉल तक करते हैं। यही कारण है कि कंपनी यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर जोड़ती है। इनमें से एक शेड्यूल फीचर है, जो कॉल करने वाले यूजर्स के बहुत काम आएगा। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

अगर आप भी कॉल करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, तो यह टूल आपके काम आएगा। इसके माध्यम से आप कॉल को शेड्यूल कर पाएंगे। इससे आपको यह याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि कब और किससे बात करनी है। चलिए आपको बताते हैं कॉल शेड्यूल करने का स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका… news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

ऐसे करें व्हाट्सएप पर कॉल शेड्यूल

  • अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ओपन करें।
  • उस यूजर या फिर ग्रुप में जाएं, जिसके लिए आप कॉल शेड्यूल करना चाहते हैं।
  • मैसेज बार के बगल में बने + आइकन पर टैप करें।
  • यहां आपको इवेंट फीचर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद नया पेज ओपन होगा।
  • उसमें सारी डिटेल भरने के बाद वीडियो या वॉइस में से किसी एक को चुनें।
  • फिर सेंड बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह कॉल शेड्यूल हो जाएगी।

कब रिलीज हुआ यह फीचर

व्हाट्सएप के शेड्यूल फीचर को पिछले साल यानी 2024 में लॉन्च किया गया। इस सुविधा को खासतौर पर उन यूजर के लिए लाया गया, जो चैटिंग के मुकाबले कॉलिंग व मीटिंग ज्यादा करते हैं। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

हाल ही में आई यह सुविधा

बताते चलें कि व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को खुश करने के लिए हाल ही में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा प्रदान की थी। इसके जरिए अब व्हाट्सएप स्टेटस में अपनी पसंद का सॉन्ग लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको स्टेटस पर जाना होगा और म्यूजिक आइकन पर टैप करना होगा। फिर अपनी पसंद का गाना सर्च करें और सेट कर दें।