
WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है। इस एप्लिकेशन का यूजरबेस करोड़ों में है। सभी इस ऐप के जरिए चैटिंग से लेकर ऑडियो व वीडियो कॉल तक करते हैं। यही कारण है कि कंपनी यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर जोड़ती है। इनमें से एक शेड्यूल फीचर है, जो कॉल करने वाले यूजर्स के बहुत काम आएगा।
अगर आप भी कॉल करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, तो यह टूल आपके काम आएगा। इसके माध्यम से आप कॉल को शेड्यूल कर पाएंगे। इससे आपको यह याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि कब और किससे बात करनी है। चलिए आपको बताते हैं कॉल शेड्यूल करने का स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका…
व्हाट्सएप के शेड्यूल फीचर को पिछले साल यानी 2024 में लॉन्च किया गया। इस सुविधा को खासतौर पर उन यूजर के लिए लाया गया, जो चैटिंग के मुकाबले कॉलिंग व मीटिंग ज्यादा करते हैं।
बताते चलें कि व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को खुश करने के लिए हाल ही में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा प्रदान की थी। इसके जरिए अब व्हाट्सएप स्टेटस में अपनी पसंद का सॉन्ग लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको स्टेटस पर जाना होगा और म्यूजिक आइकन पर टैप करना होगा। फिर अपनी पसंद का गाना सर्च करें और सेट कर दें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language