18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Facebook पर गलती से डिलीट हो गया है पोस्ट? ऐसे चुटकियों में करें रिकवर

Facebook Tips: फेसबुक पर कई बार आप गलती से गलत पोस्ट डिलीट कर देते हैं, ऐसी स्थिति में माथा पकड़ने से पहले आप यह आप यह ट्रिक जान लें। इस ट्रिक के मदद से आप डिलीट हुए पोस्ट को दोबारा पा सकते हैं। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Apr 18, 2024, 07:09 PM IST

Facebook

Story Highlights

  • Facebook डिलीट हुए पोस्ट को दोबारा करें रिस्टोर
  • फेसबुक पर मिलता है पोस्ट रिस्टोर करने का इन-ऐप तरीका
  • 1 महीने के अंदर रिस्टोर कर सकते हैं पोस्ट

Facebook Tips: फेसबुक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। फेसबुक पर यूजर्स को फोटो व वीडियो शेयर करने के साथ-साथ टेक्स्ट पोस्ट शेयर करने की भी सुविधा मिलती है। हालांकि, यूजर्स की सुविधा के लिए फेसबुक में कई हिडन फीचर मौजूद है, जिनकी जानकारी हर किसी को नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे ही काम के फेसबुक फीचर की जानकारी यहां देने जा रहे हैं। इस फीचर के तहत आप गलती से डिलीट हुए फेसबुक पोस्ट को दोबारा से पा सकते हैं।

Facebook पर कई बार हम डिलीट किसी और पोस्ट को करना चाहते हैं, लेकिन गलती से दूसरा ही पोस्ट डिलीट हो जाता है… ऐसी स्थिति में आप गलती से डिलीट हुए पोस्ट को दोबारा रिस्टोर कर सकते हैं। जी हां, Meta के स्वामित्व वाला फेसबुक प्लेटफॉर्म अच्छी तरह यूजर्स की इस समस्या को समझता है। ऐसे में इसे सुधारने के लिए फेसबुक पर इन-ऐप तरीका मौजूद है। यहां जानें गलती से डिलीट हुए फेसबुक पोस्ट को कैसे करें दोबारा रिस्टोर।

गलती से डिलीट हुए Facebook को दोबारा कैसे करें रिस्टोर, जानें प्रोसेस

1. फेसबुक पर डिलीट पोस्ट को रिकवर करने के लिए आपको  सबसे पहले अपना Facebook अकाउंट ओपन करना होगा।

2. इसके बाद फेसबुक में अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

3. प्रोफाइल में जाकर आपको तीन डॉट मैन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद Settings and Privacy पर टैप कर दें।

5. Settings and Privacy में जाकर आपको एक बार फिर Settings के ऑप्शन पर जाना होगा।

6. इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन लिस्ट हो जाएंगे, आपको नीचे स्क्रोल करके Your Activity सेक्शन में जाना होगा।

7. Your Activity में आपको Activity Log ऑप्शन पर टैप करना होगा।

8. इसके बाद Trash ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

9. इस सेक्शन में आपके सामने वे सभी पोस्ट दिखाई देने लगेंगे, जिसे आपने हाल-फिलहाल में डिलीट किया है।

10. आप उस पोस्ट पर टैप करें और बगल में दिख रहे रिस्टोर ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका डिलीट हुआ पोस्ट दोबारा से रिस्टोर हो जाएगा।

TRENDING NOW

इस तरह आप फेसबुक पर डिलीट पोस्ट को दोबारा रिकवर कर सकेंगे। इसके लिए आपको अलग से थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language