Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 01, 2023, 08:48 PM (IST)
WhatsApp ने कुछ समय पहले यूजर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक फीचर पेश किया था, वह है ‘Delete for Everyone’ फीचर। व्हाट्सऐप यूजर्स को भेजे गए मैसेज को 2 दिन और 12 घंटे के अंदर हटाने की सुविधा देता है। यह फीचर यूजर्स को घंटों के बाद भी गलती से भेजी गई चैट को हटाने की परमीशन देता है। यूजर भेजे गए मैसेज को सलेक्ट करके delete for me या delete for everyone चुनकर हटा सकते हैं। हालांकि, अगर चैट बॉक्स में सभी के लिए मैसेज हटा दिया जाता है, तो व्हाट्सऐप चैट में एक मैसेज शो करता है ताकि रिसीवर को मालूम पड़ जाए कि मैसेज डिलीट कर दिया गया है। और पढें: WhatsApp में आ रहा स्पेशल स्टिकर, गजब अंदाज में कर पाएंगे न्यू ईयर विश
भले ही यह फीचर बड़े काम का है, लेकिन इससे रिसीवर की उत्सुकता बढ़ जाती है कि मैसेज क्या था और इसे क्यों हटाया गया। हालांकि कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिनकी मदद से डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को पढ़ा जा सकता है। जानिए इन तरीकों के बारे में… और पढें: WhatsApp यूजर्स सावधान! अब बिना OTP लिए स्कैमर्स अकाउंट कर रहे हैक, इन मैसेज से रहें अलर्ट
कई Third Party डेटा रिकवरी ऐप ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिन्हें आप ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप डिलीट किए गए व्हाट्सऐप मैसेजों को रीस्टोर करने का दावा करते हैं। हालांकि, इन टूल्स का उपयोग करने से डेटा चोरी, मैलवेयर और आपके डिवाइस पर अनअथोराइज्ड एक्सेस सहित कई जोखिम होते हैं। और पढें: Android से iPhone में WhatsApp Chats कैसे करें ट्रांसफर? जानें सबसे आसान तरीका
आप अपने व्हाट्सऐप डेटा का रेगुलर बैकअप लें और पहले के बैकअप से मैसेजेस को रीस्टोर करें। ऐसा करने के लिए, व्हाट्सऐप सेटिंग्स> चैट> चैट बैकअप पर जाएं। अब पुराने बैकअप की तलाश करें जिसमें हटाए गए मैसेज हों। हालांकि, ऐसा करने पर आपको ऐप को हटाने और फिर से लॉगिन करने और बैकअप चलाने में दिक्कत होगी।
तीसरा ऑप्शन सबसे सुरक्षित और आसान है। यह केवल Android यूजर्स (Android 11) के लिए उपलब्ध है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें…
एक बार नोटिफिकेशन हिस्ट्री चालू हो जाने के बाद आप डिलीट किए जाने के बाद भी व्हाट्सऐप मैसेजेस के नोटिफिकेशन देख पाएंगे।