Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 04, 2025, 07:18 PM (IST)
Instagram Story फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप का पॉपुलर फीचर है। इस फीचर की मदद से आप अपने दिनभर की एक्टिविटी को फोटो व वीडियो के साथ अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी समय लिमिटेशन के साथ आती है, जो कि आपकी प्रोफाइल पर सिर्फ 24 घंटे तक ही विजिबल रहती है। इंस्टाग्राम स्टोरी में दोस्तों को मेंशन करने का भी एक ऑप्शन मिलता है, जिसमें आप फोटो में मौजूद अपने अन्य दोस्तों को स्टोरी टैग कर सकते हैं। वैसे तो अभी तक इंस्टाग्राम स्टोरी अपलोड करने से पहले ही स्टोरी में लोगों को Mention करने की सुविधा मिलती थी। हालांकि, अब आप स्टोरी अपलोड करने के घंटों बाद भी अपने अन्य दोस्तों को स्टोरी में टैग कर सकते हैं। और पढें: आपके Aadhaar Card का कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक
Instagram स्टोरी अपलोड हो जाने के बाद भी उस स्टोरी में आप अन्य यूजर्स को टैग कर सकते हैं। इसके लिए नया Mention फीचर ऐप में दस्तक दे चुका है। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स इससे अंजान हैं। अगर आप भी इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। यहां जानें स्टोरी अपलोड होने के बाद दोस्तों को कैसे करें स्टोरी में टैग। और पढें: फोन से खींची गई तस्वीरें नहीं आ रही साफ, ठीक करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप ओपन करें। और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels
2. अब उस स्टोर को ओपन करें, जिस में आपको दोस्तों को Mention करना है।
3. नए अपडेट के बाद आप Share और Highlight वाले ऑप्शन के साथ नया Mention का ऑप्शन दिखेगा।
4. अगर आपको अभी भी यह नया फीचर एक्सेस नहीं हुआ है, तो आप इसे मैनुअली भी एडिट कर सकते हैं।
5. इसके लिए इंस्टाग्राम स्टोरी के बगल में दिख रहे तीन डॉट आइकन पर क्ल्कि करें।
6. अगली स्क्रीन में आपको कई ऑप्शन के साथ Add Mention का ऑप्शन दिखेगा।
7. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने कई दोस्तों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
8. आप जिस भी दोस्त को इंस्टाग्राम स्टोरी में मेंशन करना चाहते हैं, उसके सामने दिख रहे बॉक्स पर क्लिक कर दें।
9. इसके बाद ADD पर क्लिक करके प्रोसेस पूरा करें।
इस तरह आप पहले से लगाई Instagram Story में अपने दोस्तों को बाद में टैग कर सकेंगे।