comscore

बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर कैसे करें वीडियो कॉल? जानें आसान तरीका

WhatsApp पर वीडियो कॉल व वॉइस कॉल करने के लिए नंबर सेव करने की जरूरत नहीं है। आप बिना नंबर सेव किए भी व्हाट्सऐप वॉइस व वीडियो कॉल कर सकते हैं। यहां जानें पूरा प्रोसेस।

Published By: Manisha | Published: Mar 16, 2025, 01:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp भारत का पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। हालांकि, समय के साथ-साथ कंपनी ने इस ऐप में कई बड़े व जरूरी बदलाव किए। आज के समय में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल सिर्फ टेक्स्ट मैसेज करने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि व्हाट्सऐप के जरिए यूजर्स अब वीडियो व वॉइस कॉल का भी आनंद लेते हैं। व्हाट्सऐप वीडियो व वॉइस कॉल की बात आई है, तो आज आप आपको व्हाट्सऐप के एक सीक्रेट फीचर की जानकारी देंगे जिसकी जानकारी शायद सभी लोगों को हो। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

आम धारणा है कि WhatsApp मैसेज करने के लिए किसी भी नंबर को फोन में सेव करना जरूरी है, उसी के बाद आप उस कॉन्टेक्ट को व्हाट्सऐप मैसेज कर सकेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं है। आप बिना नंबर सेव किए भी किसी को भी व्हाट्सऐप मैसेज कर सकते हैं। ठीक उसी तरह आप बिना नंबर किए किसी को भी व्हाट्सऐप वीडियो व वॉइस कॉल भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

How to call on WhatsApp without saving the number?

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

2. इसके बाद स्क्रीन के बॉटम कॉर्नर पर दिख रहे ‘Calls’ सेक्शन में जाएं।

3. कॉल सेक्शन में आपको टॉप-राइट कॉर्नर पर ‘+’ (plus) का आइकन दिखेगा, उस पर टैप कर दें।

4. इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन- New Call Link, Call a Number व New Contact दिखेंगे।

5. आपको इन तीनों में से Call a Number वाले ऑप्शन को चुनना है।

6. अब आपके सामने एक डायलर ओपन हो गया है। आपको बस उस नंबर को डायल करना है, जिसे आप WhatsApp Call व Video कॉल करना चाहते हैं।

इस तरह आप WhatsApp में बिना नंबर सेव किए किसी भी कॉन्टेक्ट को वॉइस व वीडियो कॉल कर सकेंगे। यह फीचर खासतौर पर व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के काम आने वाला है, जिन्हें हर दिन किसी नए कॉनेक्ट को कॉल करनी होती है। इस तरह वह सभी लोगों को नंबर सेव किए उन्हें कॉल कर सकते हैं।