comscore

Android 14 का डेवलपर प्रिव्यू कैसे करें इंस्टॉल, इन स्मार्टफोन को करेगा सपोर्ट

Android 14 Developer Preview वर्जन जारी हो चुका है और जो यूजर्स इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे इसको इंस्टॉल कर सकते हैं। स्टोबल वर्जन साल के आखिर तक लॉन्च होगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 14, 2023, 01:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Android 14 का डेवलपर्स प्रिव्यू वर्जन आ चुका है।
  • यह एक ट्रायल वर्जन है और गूगल इसके फीचर्स की टेस्टिंग करेगा।
  • Android 14 का स्टेबल वर्जन साल का आखिर तक लॉन्च होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Android 14 का पहला डेवलपर्स प्रिव्यू जारी हो चुका है और अब कुछ दिन बाकी हैं, जब Android 14 रिलीज हो जाएगा। एंड्रॉयड के इस अपकमिंग लेटेस्ट वर्जन में कई नए फीचर्स और थोड़ा बेहतर इंटरफेस देखने को मिलेगा। हालांकि उसकी लॉन्चिंग से पहले ही मजेदार फीचर्स को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो इसका डेवलपर्स प्रिव्यू वर्जन इंस्टॉल कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम प्रिव्यू वर्जन इंस्टॉल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। news और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 10000 का डिस्काउंट

Android 14 Developer Preview वर्जन को स्मार्टफोन में जगह देने से पहले एक बात गांठ बांध लें कि यह सिर्फ एंड्रॉयड का प्री-रिलीज प्रोग्राम नहीं है। अभी कंपनी Android 13 QPR2 beta पर टेस्टिंग कर रही है और Android 13 का फीचर मार्च 2023 में दस्तक दे सकता है। news और पढें: Tensor G4 और 50MP कैमरे वाले Google Pixel 9 की कीमत में 25000 तक हुई कम, सीमित समय के लिए Offer

वर्तमान में दो डेवलपर्स प्रोग्राम चल रहे

मौजूदा समय में Android 13 beta प्रोग्राम और Android 14 डेवलपर प्रोग्राम चल रहे हैं। प्रिव्यू वर्जन अभी सिर्फ Google Pixel Smartphone के लिए मौजूद है। जिन यूजर्स के पास पिक्सल स्मार्टफोन नहीं है, उन यूजर्स को Android 14 के स्टेबल वर्जन के लिए इंतजार करना होगा, जो इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है।

पिक्सल स्मार्टफोन में कैसे करें इंस्टॉल

Google Pixel Phone में पहले डेवलपर ऑप्शन को इनेबल कर लें और फिर स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं। वहां अब About phone पर जाएं और वहां build number पर सात बार टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स में वापस आएं और फिर वइसके बाद हां Developer ऑप्शन देख सकेंगे। इसके बाद USB debugging डोगल पर जाएं और वहां उसे ऑन कर दें।

घ्यान रखें ये बात

Android 14 Developer Preview वर्जन इंस्टॉल करने से पहले ध्यान रखें कि यह एक ट्रायल वर्जन है। ट्रायल वर्जन की वजह से यूजर्स के स्मार्टफोन में परेशानी भी आ सकती है। हम किसी भी यूजर्स को इंस्टॉल करने की सलाह नहीं देते हैं।

इन स्मार्टफोन में कर पाएंगे इंस्टॉल

Google Pixel के इन स्मार्टफोन में डेवलपर्स प्रीव्यू वर्जन इंस्टॉल कर पाएंगे। इनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं।

  • Pixel 7 & 7 Pro
  • Pixel 6a
  • Pixel 6 & 6 Pro
  • Pixel 5a
  • Pixel 5
  • Pixel 4a 5G