comscore

Smartphone Volume: स्मार्टफोन की आवाज हो गई है कम? सिर्फ 1 सेटिंग से खुद करें ठीक

Smartphone Volume: अगर आपके स्मार्टफोन की वॉल्यूम कम हो गई है, तो आप अपने फोन की सेटिंग्स के जरिए वॉल्यूम को ठीक कर सकते हैं। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Jul 10, 2024, 04:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • पुराने फोन की वॉल्यूम हो जाती है कम
  • कम वॉल्यूम को आप सेटिंग्स के जरिए कर सकते हैं ठीक
  • एंड्रॉइड फोन में काम आती है यह ट्रिक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Smartphone Volume: क्या आपका स्मार्टफोन पुराना हो गया है? क्या आपके पुराने स्मार्टफोन की वॉल्यूम कम हो गई है? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। समय के साथ स्मार्टफोन की वॉल्यूम कम हो जाती है। ऐसे में लोग फोन कॉल को स्पीकर पर सुनते हैं या फिर ईयरफोन या फिर बड्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई बार स्पीकर व बड्स पर भी फोन की आवाज कम आती है। ऐसी स्थिति में नया फोन खरीदने से पहले आपको बस अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर एक बदलाव करना होगा। इस बदलाव के बाद फोन की वॉल्यूम यकिनन बढ़ जाएगी। news और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps

आज हम आपको इस आर्टिकल में Android स्मार्टफोन की वॉल्यूम बढ़ाने के आसान तरीके की जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा नहीं लेना होगा। जी हां, एंड्रॉइड स्मार्टफोन में इन-बिल्ट तरीका है, जिसके जरिए आप फोन की कम हुई वॉल्यूम को बढ़ा सकते हैं। news और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

How to increase Smartphone volume

1.  आपके स्मार्टफोन की वॉल्यूम कम हो गई है, तो वॉल्यूम बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले स्मार्टफोन में Settings ओपन करना होगा।

2. इसके बाद आपको नीचे स्क्रोल-डाउन करके Sounds and Vibration का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।

3. अब आपको इस सेक्शन में सबसे नीचे स्क्रोल-डाउन करके Ear- Customized Sound effects का ऑप्शन मिलेगा।

4. इस पर क्लिक कर दें।

5. इसके बाद यहां आपको Ear- Customized Sound effects का टॉगल ऑन कर दें।

6. इस टॉगल को ऑन करने के बाद आपको कई Age वाले ऑप्शन दिखाई देंगे।

7. अगर आपकी उम्र 30 से कम की है, तो आप Under 30 year Old सेक्शन चुन सकते हैं।

8. अगर आप अपने मम्मी-पापा के फोन की वॉल्यूम बढ़ाना चाहते हैं, तो आप 30 से 60 साल तक के ऑप्शन पर जा सकते हैं।

9. वहीं, दादा-दादी के फोन के लिए Above 60 Years वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

इस सेटिंग्स के जरिए आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन की वॉल्यूम ठीक हो जाएगी। अगर आपके फोन की वॉल्यूम कम हो गई है, तो आप इस सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि उम्र का ऑप्शन हमेशा सही चुनें। यदि आप कम उम्र में 60 वाला साउंड सेट करते हैं, तो इससे आपको सुनने में दिक्कत हो सकती है।