
Smartphone Volume: क्या आपका स्मार्टफोन पुराना हो गया है? क्या आपके पुराने स्मार्टफोन की वॉल्यूम कम हो गई है? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। समय के साथ स्मार्टफोन की वॉल्यूम कम हो जाती है। ऐसे में लोग फोन कॉल को स्पीकर पर सुनते हैं या फिर ईयरफोन या फिर बड्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई बार स्पीकर व बड्स पर भी फोन की आवाज कम आती है। ऐसी स्थिति में नया फोन खरीदने से पहले आपको बस अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर एक बदलाव करना होगा। इस बदलाव के बाद फोन की वॉल्यूम यकिनन बढ़ जाएगी।
आज हम आपको इस आर्टिकल में Android स्मार्टफोन की वॉल्यूम बढ़ाने के आसान तरीके की जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा नहीं लेना होगा। जी हां, एंड्रॉइड स्मार्टफोन में इन-बिल्ट तरीका है, जिसके जरिए आप फोन की कम हुई वॉल्यूम को बढ़ा सकते हैं।
1. आपके स्मार्टफोन की वॉल्यूम कम हो गई है, तो वॉल्यूम बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले स्मार्टफोन में Settings ओपन करना होगा।
2. इसके बाद आपको नीचे स्क्रोल-डाउन करके Sounds and Vibration का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।
3. अब आपको इस सेक्शन में सबसे नीचे स्क्रोल-डाउन करके Ear- Customized Sound effects का ऑप्शन मिलेगा।
4. इस पर क्लिक कर दें।
5. इसके बाद यहां आपको Ear- Customized Sound effects का टॉगल ऑन कर दें।
6. इस टॉगल को ऑन करने के बाद आपको कई Age वाले ऑप्शन दिखाई देंगे।
7. अगर आपकी उम्र 30 से कम की है, तो आप Under 30 year Old सेक्शन चुन सकते हैं।
8. अगर आप अपने मम्मी-पापा के फोन की वॉल्यूम बढ़ाना चाहते हैं, तो आप 30 से 60 साल तक के ऑप्शन पर जा सकते हैं।
9. वहीं, दादा-दादी के फोन के लिए Above 60 Years वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
इस सेटिंग्स के जरिए आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन की वॉल्यूम ठीक हो जाएगी। अगर आपके फोन की वॉल्यूम कम हो गई है, तो आप इस सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि उम्र का ऑप्शन हमेशा सही चुनें। यदि आप कम उम्र में 60 वाला साउंड सेट करते हैं, तो इससे आपको सुनने में दिक्कत हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language