16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Screen Guard लगाने के बाद फोन का टच नहीं कर रहा काम? ऐसे चुटकियों में करें ठीक

Screen Guard लगवाने के बाद क्या आपके फोन का टच भी अच्छे से काम नहीं कर रहा है? अगर हां, तो इस सेटिंग से चुटकियों में करें ठीक।

Published By: Manisha

Published: Mar 05, 2025, 07:20 PM IST

Phone (67)

डिजिटल दौर में अब हर कोई टच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन यूज करता है। स्मार्टफोन में आप टच के जरिए सभी तरह के फंक्शन को एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, कई बार लोग स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में Screen Guard लगवा लेते हैं। स्क्रीन गार्ड लगवाने के बाद अक्सर कई यूजर्स को फोन के टच की समस्या का सामना करना पड़ता है। स्क्रीन गार्ड लगवाने के बाद फोन का टच अच्छे से काम नहीं करता। एक जगह क्लिक करने के लए बार-बार उसी जगह टैप करना पड़ता है

अगर आपने भी अपने फोन में अभी Screen Guard लगवाया है और उसके बाद से ही फोन का टच अच्छे से काम नहीं कर रहा है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको Android स्मार्टफोन में छिपी एक ऐसी ही सीक्रेट सेटिंग के बार में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप स्क्रीन गार्ड लगाने के बाद भी स्क्रीन का टच अच्छे से काम करने लगेगा। आइए जानते हैं कैसे।

ऐसे स्क्रीन गार्ड लगाने के बाद भी फोन का टच करेगा अच्छे से काम

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स ओपन कर लें।

2. इसके बाद आपको Accessibility and Convenience वाले ऑप्शन पर जाएं।

3. इस सेक्शन में आपको स्क्रोल-डाउन करने के बाद बॉटम में Power Button का एक ऑप्शन दिखेगा।

4. पावर बटन पर क्लिक करने के बाद आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे।

5. इसमें आपको Screen Protector Mode वाले ऑप्शन के सामने दिखने वाले टॉगल को ऑन कर देना है।

TRENDING NOW

जैसे ही आप इस टॉगल को ऑन कर देंगे, तो आपके स्मार्टफोन की टच स्क्रीन की सेंसिविटी पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी और फोन का टच अच्छे से काम करने लगेगा। इसके लिए आपको न तो सर्विस सेंटर जाने की जरूरत पड़ेगी और न ही स्क्रीन गार्ड हटाने की। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन वाले स्मार्टफोन में ही मौजूद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

How to

Select Language