
Laptop Hanging Problem: डिजिटल दौर में स्मार्टफोन की तरह लैपटॉप भी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कॉलेज असाइनमेंट से लेकर ऑफिस के काम तक के लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ती है। हालांकि, कई बार लैपटॉप हैंग होने की समस्या काफी परेशान कर देने वाली होती है। कॉलेज का जरूरी असाइनमेंट हो या फिर ऑफिस का प्रोजेक्ट हैंग होते हुए लैपटॉप के साथ काम करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसी दिक्कत अक्सर पुराने हुए लैपटॉप मॉडल्स के साथ आती है। इसे ठीक कराने के लिए आप सर्विस सेंटर में हजारों रुपये लगा देते हैं। हालांकि, आप आसान-सी ट्रिक का इस्तेमाल करके भी हैंग होने वाले लैपटॉप को आसानी से ठीक कर सकते हैं।
जी हां, कई बार Laptop हैंग होने की जड़ आपके लैपटॉप की सेटिंग्स हो सकती है। एक सेटिंग लैपटॉप की परफॉर्मेंस को खराब कर देती है। अगर आपका लैपटॉप भी इस वजह से बार-बार हैंग हो रहा है, तो आप एक सिंपल-सी सेटिंग के जरिए भी इसे ठीक कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक सीक्रेट सेटिंग के बारे में बताने जा रहे है। यहां जानें ट्रिक।
1. हैंग होते लैपटॉप को ठीक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप में Window + R की कमांड डालें।
2. यहां आपको Systempropertiesperformance टाइप करके एंटर करना होगा।
3. इसके बाद आपके सामने Performance Options ओपन हो जाएंगे।
4. यहां आपको Visual Effects वाले ऑप्शन में सेटिंग को बदलकर Adjust For Best Performance कर देना है।
इस तरह से आपके लैपटॉप की परफॉर्मेंस पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगी। अगर आपका लैपटॉप बार-बार हैंग होता है, तो आप तुरंत अपने विंडो लैपटॉप में इस सेटिंग को ऑन कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language