Published By: Mona Dixit | Published: Apr 18, 2023, 05:45 PM (IST)
WhatsApp में यूजर्स को कई फीचर्स मिलते हैं। वीडियो और वॉयस कॉल करने के अलावा Meta के इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में यूजर्स को चैट ट्रांसफर करने की भी सुविधा मिलती है। एक फोन से दूसरे पर स्विच करते समय यूजर्स अपनी व्हाट्सऐप चैट को भी ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को चैट बैकअप का भी ऑप्शन देता है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
आपके व्हाट्सऐप चैट ऑटोमैटिक बैकअप होते हैं और आपके फोन की मेमोरी में रोज सेव होते रहते हैं। अपनी सेटिंग्स के आधार पर आप समय-समय पर अपने व्हाट्सऐप चैट को गूगल ड्राइव पर पर बैकअप भी कर सकते हैं। अगर आप अपने फोन से व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करते हैं, लेकिन अपने किसी भी मैसेज को खोना नहीं चाहते हैं, तो अनइंस्टॉल करने से पहले मैन्युअल रूप से अपनी चैट का बैक अप ले सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में WhatsApp Chat को एक्पोर्ट करने का तरीका बता रहे हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस से व्हाट्सऐप चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
इसी तरह आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से भी WhatsApp चैट एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हालांकि, हो सकता है कि आपको इससे एक-दो अलग स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे।