
Smartphone Pocket Mode: स्मार्टफोन समय के साथ स्मार्ट होते जा रहे हैं। कुछ समय पहले तक स्मार्टफोन के साथ एक समस्या काफी देखी जाती थी, जिसमें फोन जैसे ही हम अपनी जेब में रखते थे वो इधर-उधर टच होकर अपने आप अनलॉक हो जाता था। अनलॉक होने के बाद फोन में अपने आप ही कोई ऐप ओपन हो जाती है या तो फिर आपके फोन में मौजूद किसी कॉन्टेक्ट का नंबर डायल हो जाता है। अगर अब भी आपको यह समस्या झेलनी पड़ती है, तो अब आपको इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। एंड्रॉइड स्मार्टफोन में एक काम का फीचर आता है, जिसे ऑन करने के बाद आपका फोन जेब में अपने आप अनलॉक नहीं होगा।
Android स्मार्टफोन में फोन में Pocket Mode स्मार्ट फीचर आता है। इस फीचर के जरिए जेब में रखे फोन की स्क्रीन पूरी तरह से लॉक हो जाती है और वो अपने-आप अनलॉक नहीं होती है। ऐसे में न तो किसी कॉन्टेक्ट को फोन लगेगा और न ही कोई ऐप ओपन होगी। आइए जानते हैं कैसे इस सीक्रेट फीचर को अपने फोन में करें ऑन।
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स ओपन करें।
2. यहां आपको सबसे टॉप पर Pocket लिखकर सर्च करना होगा।
3. अब आपके सामने Pocket Mistouch Prevention का ऑप्शन दिखेगा।
4. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी।
5. यहां आपको स्क्रोल-डाउन करके Pocket Mistouch Prevention के सामने आने वाला टॉगल ऑन करना होगा।
इस ऑप्शन को ऑन करने के बाद जब भी आपके फोन की स्क्रीन किसी चीज से कवर होगी, उसका टच अपने आप ही लॉक हो जाएगा। ऐसे में फोन जेब में रखा-रखा ऑन नहीं होगा और न ही उससे गलती से कॉल लगेगा और न ही कोई अन्य ऐप्लिकेशन ओपन होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language