Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 14, 2023, 02:08 PM (IST)
YouTube वीडियो के बाद अब धीरे-धीरे यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने इस फीचर को Instagram के Reels फीचर को टक्कर देने के लिए साल 2021 में लॉन्च किया था। वहीं, आज के समय में अब यूट्यूब शॉर्ट्स रील्स को बराबर की टक्कर देता है। रेसिपी से लेकर टिप्स एंड ट्रिक्स तक, लोग लंबी यूट्यूब वीडियो देखने से अच्छा यूट्यूब शॉर्ट्स देखना पसंद करते हैं। शॉर्ट्स में उन्हें सारी जानकारी चंद सेकेंड्स में मिल जाती है। आज के समय में यूट्यबर्स ने मिनी व्लॉग भी यूट्यूब शॉर्ट्स पर डालने शुरू कर दिए हैं, जिन्हें लोग खूब देखना पसंद करते हैं। और पढें: YouTube ने पैरेंटल कंट्रोल्स को और पावरफुल बनाया, अब माता-पिता अब सेट कर सकते हैं Shorts देखने की टाइम लिमिट
अगर आप भी YouTube Shorts देखना पसंद करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यूट्यूब शॉर्ट्स को डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं। अक्सर होता है कि हमें कोई शॉर्ट्स पसंद आती है, लेकिन जब हम वही शॉर्ट्स अपने किसी दोस्त को कुछ घंटों बाद दिखाना चाहते हैं तो वह आपके टाइमलाइन पर नहीं मिलती है। इसी समस्या को दूर करने के लिएआज हम आपको शॉर्ट्स को डाउनलोड करने का तरीका यहां बताने जा रहे हैं, जिसे आप बाद में कभी भी कहीं भी देख सकेंगे। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
-सबसे पहले अपने फोन में YouTube app ओपन करें। और पढें: YouTube में आए नए फिल्टर, पसंदीदा वीडियो सर्च करने में होगी आसानी
-इसके बाद वो YouTube Shorts ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
-अब आपको उस वीडियो के शेयर बटन पर क्लिक करना है।
-इसके बाद “Copy Link” के ऑप्शन पर टैप करें।
-लिंक कॉपी होने के बाद उसे इस वेबसाइट में जाकर पेस्ट कर दें।
-अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपकी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।
-सबसे पहले अपने आईफोन में YouTube app ओपन करें।
-इसके बाद वो YouTube Shorts ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
-अब आपको उस वीडियो के शेयर बटन पर क्लिक करना है।
-इसके बाद “Copy Link” के ऑप्शन पर टैप करें।
-लिंक कॉपी होने के बाद Savefrom.net पर जाएं और लिंक पेस्ट करें।
-अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपकी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।