Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 20, 2024, 07:21 PM (IST)
Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए भी किया जाता है। इंस्टाग्राम पर कई ऐसे सीक्रेट फीचर्स मौजूद हैं, जिसकी जानकारी हर किसी को नहीं होती है। क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम पर आप अपने दोस्तों के DM चुपके से पढ़ सकते हैं। आप उनका मैसेज पढ़ भी लेंगे और उन्हें पता भी नहीं चलेगा कि आप वो मैसेज पढ़ चुके हैं। इसका मतलब यह है कि इंस्टाग्राम मैसेज पढ़ने के बाद मैसेज के नीचे Read Receipt वाला टिक नहीं दिखेगा। जी हां, इंस्टाग्राम का यह मैसेज Whatsapp के उस फीचर की तरह ही है, जिसमें आप मैसेज पढ़ भी लेते हैं और मैसेज पर 2 ब्लू टिक भी नहीं आते। आइए जानते हैं कैसे करें इंस्टाग्राम के इस सीक्रेट फीचर का इस्तेमाल। और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels
Instagram ने कुछ समय पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर Read Receipts वाला प्राइवेसी फीचर एड किया है। इस फीचर के तहत आप तय कर सकते हैं कि आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं इसकी जानकारी आप मैसेज भेजने वाले को देना चाहते हैं या नहीं। अगर आप नहीं चाहते कि सामने वाला जान सके कि आपने मैसेज पढ़ लिया है, तो आपको अपने इंस्टाग्राम में एक छोटी-सी सेटिंग करनी होगी। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप करें। और पढें: Instagram Data Breach: 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा हुआ लीक, इस मेल से तुरंत हो जाएं अलर्ट
2. इसके बाद DM सेक्शन में जाएं।
3. अब आपको वो चैट ओपन करनी है, जिसका मैसेज आपको चुपके से पढ़ना है।
4. अब आपको उस चैट के टॉप पर दिख रहे यूजर नेम के बगल में दिख रहे एरो पर क्लिक करना होगा।
5. इसके बाद नई विंडो में आपको Theme, Privacy & Safety व Create a Group Chat वाले तीन ऑप्शन आपको दिखाई देंगे।
6. आपको इनमें से Privacy & Safety ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
7. इसके बाद Read Receipts का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसका टॉगल ऑन है।
8. आपको Read Receipts का टॉगल ऑफ कर देना है।
इस सेटिंग के बाद जब भी वो यूजर आपको Instagram DM करेगा, तो आप उनके मैसेज को पढ़ भी लेंगे लेकिन उन्हें पता नहीं चलेगा कि आपने उनका मैसेज पढ़ा है या नहीं। अगर आप भी चुपके से सभी मैसेज पढ़ना चाहते हैं, आप भी कर लें ये सेटिंग्स।