18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram पर चुपके से पढ़े DM, दोस्तों को नहीं चलेगा पता

Instagram पर आप अपने दोस्तों के DM को पढ़ भी लेंगे, लेकिन उन्हें पता भी नहीं चलेगा। आप कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके इस फीचर का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बंद करें मैसेज में Seen वाला आइकन।

Published By: Manisha

Published: May 20, 2024, 07:21 PM IST

Instagram

Story Highlights

  • Instagram पर मैसेज पढ़ने के बाद आता है Seen वाला आइकन
  • अगर आप नहीं चाहते मैसेज पढ़ने के बाद आए Seen
  • सेटिंग्स में यह बदलाव कर बंद करें Seen फीचर

Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए भी किया जाता है। इंस्टाग्राम पर कई ऐसे सीक्रेट फीचर्स मौजूद हैं, जिसकी जानकारी हर किसी को नहीं होती है। क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम पर आप अपने दोस्तों के DM चुपके से पढ़ सकते हैं। आप उनका मैसेज पढ़ भी लेंगे और उन्हें पता भी नहीं चलेगा कि आप वो मैसेज पढ़ चुके हैं। इसका मतलब यह है कि इंस्टाग्राम मैसेज पढ़ने के बाद मैसेज के नीचे Read Receipt वाला टिक नहीं दिखेगा। जी हां, इंस्टाग्राम का यह मैसेज Whatsapp के उस फीचर की तरह ही है, जिसमें आप मैसेज पढ़ भी लेते हैं और मैसेज पर 2 ब्लू टिक भी नहीं आते। आइए जानते हैं कैसे करें इंस्टाग्राम के इस सीक्रेट फीचर का इस्तेमाल।

Instagram ने कुछ समय पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर Read Receipts वाला प्राइवेसी फीचर एड किया है। इस फीचर के तहत आप तय कर सकते हैं कि आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं इसकी जानकारी आप मैसेज भेजने वाले को देना चाहते हैं या नहीं। अगर आप नहीं चाहते कि सामने वाला जान सके कि आपने मैसेज पढ़ लिया है, तो आपको अपने इंस्टाग्राम में एक छोटी-सी सेटिंग करनी होगी।

How To Disable Read Receipts on Instagram?

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप करें।

2. इसके बाद DM सेक्शन में जाएं।

3. अब आपको वो चैट ओपन करनी है, जिसका मैसेज आपको चुपके से पढ़ना है।

4. अब आपको उस चैट के टॉप पर दिख रहे यूजर नेम के बगल में दिख रहे एरो पर क्लिक करना होगा।

5. इसके बाद नई विंडो में आपको Theme, Privacy & Safety व Create a Group Chat वाले तीन ऑप्शन आपको दिखाई देंगे।

6. आपको इनमें से Privacy & Safety ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

7. इसके बाद Read Receipts का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसका टॉगल ऑन है।

8. आपको Read Receipts का टॉगल ऑफ कर देना है।

TRENDING NOW

इस सेटिंग के बाद जब भी वो यूजर आपको Instagram DM करेगा, तो आप उनके मैसेज को पढ़ भी लेंगे लेकिन उन्हें पता नहीं चलेगा कि आपने उनका मैसेज पढ़ा है या नहीं। अगर आप भी चुपके से सभी मैसेज पढ़ना चाहते हैं, आप भी कर लें ये सेटिंग्स।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language