Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 14, 2023, 03:17 PM (IST)
Youtube दुनिया के दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। हम सभी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वीडियो देखने और गाने सुनने के लिए करते हैं। हालांकि, अगर आपके अकाउंट का एक्सेस किसी और के पास है, तो वो भी आपकी व्यूइंग हिस्ट्री को आसानी से देख सकता है। ऐसे में आप अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए यूट्यूब हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। आइए नीचे खबर में हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका जानते हैं… और पढें: Instagram के बाद अब YouTube ला रहा है ऑटो लिप-सिंक फीचर, डब वीडियो अब होंगे और भी नेचुरल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब में ऑटो-डिलीट फीचर भी मौजूद है, जो तय समय पर अपने आप हिस्ट्री को डिलीट कर देता है। अगर आपके पास हिस्ट्री डिलीट करने का समय नहीं है, तो आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। फीचर एक्टिवेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें: और पढें: YouTube क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, टर्मिनेट हुए चैनल्स को मिलेगा नया मौका!
यूट्यूब ने इस प्रोग्राम को हाल ही में शुरू किया है। इस पहल के तहत मोनेटाइजिंग पॉलिसी में काफी ढील दी गई है। क्रिएटर्स 500 सब्सक्राइबर्स, 3000 घंटे वॉच टाइम, 90 दिन में 3 वीडियो और 3 मिलियन व्यूज के साथ पैसा कमा सकते हैं। कंपनी का मानना है इससे क्रिएटर्स को बेहतर कंटेंट बनाने के लिए बढ़ावा मिलेगा। और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा