comscore

नहीं चाहते कोई भी देखे आपकी YouTube हिस्ट्री, ऐसे करें डिलीट

आप चाहते हैं कि कोई भी आपकी YouTube हिस्ट्री नहीं देखें, तो आप इसे डिलीट कर दें। हम आपको इस खबर में हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 14, 2023, 03:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Youtube दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है।
  • इस पर आपकी सर्च हिस्ट्री रिकॉर्ड होती है।
  • आप अपनी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए यूट्यूब वॉच हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Youtube दुनिया के दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। हम सभी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वीडियो देखने और गाने सुनने के लिए करते हैं। हालांकि, अगर आपके अकाउंट का एक्सेस किसी और के पास है, तो वो भी आपकी व्यूइंग हिस्ट्री को आसानी से देख सकता है। ऐसे में आप अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए यूट्यूब हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। आइए नीचे खबर में हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका जानते हैं… news और पढें: Instagram के बाद अब YouTube ला रहा है ऑटो लिप-सिंक फीचर, डब वीडियो अब होंगे और भी नेचुरल

Android और iOS यूजर्स ऐसे डिलीट करें यूट्यूब हिस्ट्री:

  • अपने डिवाइस में यूट्यूब ऐप ओपन करें।
  • स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में बने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • ‘Your data in YouTube’ ऑप्शन पर जाएं।
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करके ‘Manage your YouTube Watch History’ पर टैप करें।
  • यहां आपको ‘Delete’ ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको ‘Delete’, ‘Delete Custom Range’ और ‘Delete All Time’ ऑप्शन मिलेंगे।
  • इनमें से आप अपने हिसाब से किसी एक को चुनकर हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।

वेबसाइट वर्जन पर हिस्ट्री डिलीट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:

  • अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर यूट्यूब ऐप ओपन करें।
  • आपकी स्क्रीन पर होमपेज ओपन होगा, उसमें लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको हिस्ट्री ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
  • अब ‘Clear all watch history’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी वॉच हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब में ऑटो-डिलीट फीचर भी मौजूद है, जो तय समय पर अपने आप हिस्ट्री को डिलीट कर देता है। अगर आपके पास हिस्ट्री डिलीट करने का समय नहीं है, तो आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। फीचर एक्टिवेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें: news और पढें: YouTube क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, टर्मिनेट हुए चैनल्स को मिलेगा नया मौका!

  • अपने मोबाइल पर यूट्यूब ऐप ओपन करें।
  • राइट कॉर्नर में बने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अब योर डेटा इन यूट्यूब ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करके मैनेज योर यूट्यूब वॉच हिस्ट्री ऑप्शन पर टैप करें।
  • यहां आपको ऑटो-डिलीट ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद टाइम ड्यूरेशन को चुनकर आगे बढ़ें।
  • नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
  • अब यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और तय समय पर हिस्ट्री खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगी।

YouTube Partner Programme

यूट्यूब ने इस प्रोग्राम को हाल ही में शुरू किया है। इस पहल के तहत मोनेटाइजिंग पॉलिसी में काफी ढील दी गई है। क्रिएटर्स 500 सब्सक्राइबर्स, 3000 घंटे वॉच टाइम, 90 दिन में 3 वीडियो और 3 मिलियन व्यूज के साथ पैसा कमा सकते हैं। कंपनी का मानना है इससे क्रिएटर्स को बेहतर कंटेंट बनाने के लिए बढ़ावा मिलेगा। news और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा