24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Uninstall करने के बाद भी आपके फोन में चोरी-छिपे मौजूद हैं ये ऐप, ऐसे करें पूरी तरह डिलीट

ऐप्स Uninstall करने के बाद भी आपके फोन में चोरी-छिपे मौजूद रहती हैं और आपके फोन का डेटा एक्सेस करती हैं। ऐसे पूरी तरह डिलीट करें ऐप्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 03, 2025, 05:48 PM IST

How to (1)

स्मार्टफोन के दौर में हम रोजाना न जानें कितने ऐप्स डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेते हैं। यह सभी ऐप्स काम करने के लिए आपके फोन की गैलेरी, कॉन्टेक्स, लोकेशन आदि का एक्सेस मांगते हैं और हम बिना कुछ सोचे-समझे एक्सेस दे भी देते हैं। जरूरत खत्म होने के बाद हम अपने फोन की स्टोरेज को खाली करने के लिए इन-एक्टिव ऐप्स को डिलीट तो कर देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो ऐप्स अनइंस्टॉल होने के बाद भी चोरी-छिपे आपके फोन में मौजूद रहते हैं और आपके फोन का डेटा एक्सेस करते रहते हैं।

आज हम आपको इस आर्किटल के जरिए Android फोन में ऐसे ऐप्स की लिस्ट कैसे निकालें और उन्हें पूरी तरह से कैसे डिलीट करें, इसकी जानकारी देने जा रहे हैं। यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस।

How to delete Uninstall Apps From Android Phone

1. सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store ओपन करें।

2. इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

3. अब Manage apps and Device पर टैप करें।

4. यहां आपको Overview और Manage दो ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको Manage वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

5. इसके बाद This Device वाले ऑप्शन पर जाएं।

6. यहां आपको Not Installed वाले ऑप्शन पर जाना है।

7. इस तरह आपके सामने उन सभी ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी, जिसे आप तो अपने फोन को अनइंस्टॉल कर चुके हैं। लेकिन अब भी वो चोरी-छिपे आपके फोन में मौजूद हैं और चुपके से वो आपके फोन के डेटा को एक्सेस कर रहे हैं।

TRENDING NOW

8. उन ऐसे को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए आपको ऐप्स के बगल में दिख रहे बॉक्स को टिक करना है और फिर टॉप पर मौजूद डिलीट ऑप्शन के जरिए ऐप को पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं। इस प्रोसेस में आप एक-एक ऐप सिलेक्ट करके या फिर एक-साथ सभी ऐप्स को सिलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language