Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 11, 2025, 07:11 PM (IST)
Instagram पर आप कई बार ऐसी चीजें सर्च कर लेते हैं, जिनकी सर्च हिस्ट्री आपको आगे चलकर मुसिबत में डाल सकती है। अगर इस तरह के सर्च को आप एक-एक करके डिलीट करते हैं, तो अब आपको अपग्रेड होने की जरूरत है। जी हां, फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर कई काम के शॉर्टकट जुड़ चुके हैं, जो कि आपके घंटों के काम को चुटकियों में पूरा कर सकते हैं। इन्हीं में से एक सीक्रेट फीचर Clear Search History है। इस फीचर की मदद से आप एक-बार में 1 हफ्ते से लेकर 1 महीने तक की सर्च हिस्ट्री को एक-बार में डिलीट कर सकते हैं। और पढें: Disney+ पर आने वाला है Instagram Reels जैसा फीचर, जल्द लॉन्च करेगा शॉर्ट-फॉर्म वीडियो
Instagram पर Clear Search History नाम का फीचर मिलता है। इस फीचर के जरिए आपको 3 दिन, 7 दिन, 14 दिन और 30 दिन तक की सर्च हिस्ट्री एक-बार में डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है। यहां जानें कैसे इस फीचर को करें यूज। और पढें: GST नंबर वेरिफाई कैसे करें, जानें ऑनलाइन प्रोसेस
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ओपन करें। और पढें: iPhone पर नहीं ले पाते पूरे पेज का स्क्रीनशॉट, न हो परेशान, अपनाएं आसान तरीका
2. इसके बाद बॉटम में दिख रहे अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
3. अब आपको टॉप पर मौजूद मैन्यू आइकन पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद टॉप पर मौजूद Account Centre वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
5. अब आपको नेक्स्ट पेज पर स्क्रोल-डाउन करके Your Information and Permissions पर जाना होगा।
6. अगले पेज पर आपको Search History का सेक्शन दिखेगा।
7. जैसे ही आप Search History पर क्लिक करेंगे, तो अगले पेज में आपको Keep Search for 30 days जैसा सेक्शन दिखेगा। आप इसे मैनुअली बदल भी सकते हैं, जिसमें आपको 3 दिन, 7 दिन, 14 दिन और 30 दिन के ऑप्शन मिलेंगे।
8. इसके बाद आप उतने दिन को सिलेक्ट कर लें, जितनी आपको हिस्ट्री आपको डिलीट करनी है।
9. अब आप Clear Search पर टैप कर अपनी सर्च हिस्ट्री डिलीट करके अपने इंस्टाग्राम को बिल्कुन नया जैसा बना सकते हैं।
अगर आप भी एक बार में पूरी सर्च हिस्ट्री चुटकियों में डिलीट करना चाहते हैं, तो यह तरीका आपके लिए ही है।