19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Fingerprint Lock: फिंगरप्रिंट लॉक कैसे करें डिलीट? यहां जानें आसान प्रोसेस

Fingerprint Lock: अगर आपके फोन में भी फिंगरप्रिंट लॉक काम नहीं कर रहा है, तो यहां जानें इस लॉक को डिलीट करने का सबसे आसान तरीका।

Published By: Manisha

Published: Jun 24, 2024, 05:06 PM IST

Microsoft - 2024-06-24T170558.327

Story Highlights

  • फोन में आसानी से डिलीट कर सकते हैं फिंगरप्रिंट लॉक
  • सेटिंग्स में जाकर मिलेगा ऑप्शन
  • सिक्योरिटी के लिए पिन का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Fingerprint Lock: डिवाइस सिक्योरिटी के लिए कंपनी कई तरह के लॉक सिस्टम यूजर्स को प्रोवाइड करती है। ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में Pin या फिर Fingerprint लॉक का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, फिंगरप्रिंट लॉक कई बार यूजर्स को परेशान करता है। आपकी उंगलियों पर यदि कुछ लगा हो, तो कई बार फिंगरप्रिंट देने पर भी फोन अनलॉक नहीं होता। ऐसी स्थिति में हमेशा फिंगरप्रिंट लॉक हटाने का मन करता है, लेकिन प्रोसेस न पता होने के कारण हम इसे जारी रखते हैं।

अगर आप भी अपने फोन में मौजूद Fingerprint लॉक को हटाने चाह रहे हैं या फिर पुराने फिंगरप्रिंट लॉक को रिमूव करके नए फिंगरप्रिंट लॉक सेव करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको फोन का फिंगरप्रिंट लॉक हटाने का आसान प्रोसेस इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

How to Delete Fingerprint Lock in Android Phone

1. फोन में मौजूद फिंगरप्रिंट लॉक हटान के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings में जाना होगा।

2. इसके बाद नीचे स्क्रोल-डाउन करके Security पर जाएं।

3. अब आपको Device Security के अंदर वो सभी लॉक सिस्टम दिखाई देंगे, जिनका इस्तेमाल आप फोन में करते हैं।

4. फिंगरप्रिंट लॉक डिलीट करने के लिए आपको फिंगरप्रिंट पर जाना होगा।

5. सिक्योरिटी के लिए आपको पहले लॉक ओपन करना होगा।

6. इसके बाद नीचे Fingerprint List दिखाई देगी।

7. फिंगरप्रिंट लिस्ट के बगल में ही डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा।

8. अब आप इस लिस्ट में मौजूद एक-एक करके सभी फिंगरप्रिंट को डिलीट कर दें। ध्यान देने वाली बात यह है कि फिंगरप्रिंट लॉक तभी पूरी तरह से रिमूव होगा, जब आप लिस्ट में मौजूद सभी फिंगरप्रिंट लॉक को डिलीट कर देंगे।

TRENDING NOW

इस आसान तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन से फिंगरप्रिंट लॉक को हटा सकते हैं। इसको हटाकर आप पिन लॉक या फिर फेस आई़डी का इस्तेमाल कर सकते हैं। पिन लॉक काफी ज्यादा लोकप्रिय सिक्योरिटी सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोगों द्वारा किया जाता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language