Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 24, 2024, 05:06 PM (IST)
Fingerprint Lock: डिवाइस सिक्योरिटी के लिए कंपनी कई तरह के लॉक सिस्टम यूजर्स को प्रोवाइड करती है। ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में Pin या फिर Fingerprint लॉक का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, फिंगरप्रिंट लॉक कई बार यूजर्स को परेशान करता है। आपकी उंगलियों पर यदि कुछ लगा हो, तो कई बार फिंगरप्रिंट देने पर भी फोन अनलॉक नहीं होता। ऐसी स्थिति में हमेशा फिंगरप्रिंट लॉक हटाने का मन करता है, लेकिन प्रोसेस न पता होने के कारण हम इसे जारी रखते हैं। और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps
अगर आप भी अपने फोन में मौजूद Fingerprint लॉक को हटाने चाह रहे हैं या फिर पुराने फिंगरप्रिंट लॉक को रिमूव करके नए फिंगरप्रिंट लॉक सेव करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको फोन का फिंगरप्रिंट लॉक हटाने का आसान प्रोसेस इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड
1. फोन में मौजूद फिंगरप्रिंट लॉक हटान के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings में जाना होगा।
2. इसके बाद नीचे स्क्रोल-डाउन करके Security पर जाएं।
3. अब आपको Device Security के अंदर वो सभी लॉक सिस्टम दिखाई देंगे, जिनका इस्तेमाल आप फोन में करते हैं।
4. फिंगरप्रिंट लॉक डिलीट करने के लिए आपको फिंगरप्रिंट पर जाना होगा।
5. सिक्योरिटी के लिए आपको पहले लॉक ओपन करना होगा।
6. इसके बाद नीचे Fingerprint List दिखाई देगी।
7. फिंगरप्रिंट लिस्ट के बगल में ही डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा।
8. अब आप इस लिस्ट में मौजूद एक-एक करके सभी फिंगरप्रिंट को डिलीट कर दें। ध्यान देने वाली बात यह है कि फिंगरप्रिंट लॉक तभी पूरी तरह से रिमूव होगा, जब आप लिस्ट में मौजूद सभी फिंगरप्रिंट लॉक को डिलीट कर देंगे।
इस आसान तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन से फिंगरप्रिंट लॉक को हटा सकते हैं। इसको हटाकर आप पिन लॉक या फिर फेस आई़डी का इस्तेमाल कर सकते हैं। पिन लॉक काफी ज्यादा लोकप्रिय सिक्योरिटी सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोगों द्वारा किया जाता है।