
Paytm FASTag: अगर आप Paytm के द्वारा जारी किया गया FASTag यूज करते हैं, जो पेटीएम अकाउंट से लिंक है तो बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के खिलाफ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से पेटीएम की फास्टैग समेत सभी सर्विस प्रभावित होंगी। Paytm Payments Bank Limited को अप्रूव्ड फास्टैग सप्लायर की लिस्ट से हटा दिया गया है। इसके अलावा, भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी (IHMCL) यूजर्स को अप्रूव्ड लिस्ट वाले बैंकों पर 15 मार्च, 2024 तक स्विच करने की सलाह दे रही है। अब अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने Paytm fastag अकाउंट को डीएक्टिव कैसे करें तो परेशान न हों। यहां इसका पूरा तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं।
अगर आप अपने Paytm FASTag को डीएक्टिवेट नहीं करना चाहते हैं तो उसे पोर्ट करा सकते हैं। इसका प्रोसेस भी बहुत आसान है।
Paytm से अपने FASTag को पोर्ट या ट्रांसफर कराने के लिए आपको उस बैंक के कस्टमर केयर को फोन करना होगा, जिसमें पोर्ट कराना चाहते हैं। उन्हें बताएं कि आप अपने FASTag को ट्रांसफर कराना चाहते हैं। उनके द्नावा मांगी जा रहीं सभी डिटेल बताएं। इसके बाद FASTag ट्रांसफर हो जाएगा।
इस तरह आप आसानी से पेटीएम फास्टैग को डीएक्टिवेट करने के अलावा उसे पोर्ट या ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language