Gemini AI Saree Prompt: Instagram पर 90s स्टाइल साड़ी लुक हुआ वायरल, ऐसे बनाएं अपनी रेट्रो फोटो, यहां हैं पूरा प्रोम्प्ट

Gemini AI Saree Prompt: क्या आप भी Instagram पर वायरल 90s स्टाइल साड़ी वाला रेट्रो लुक क्रिएट करना चाहते हैं। यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के साथ पूरा एआई प्रोम्प्ट।

Published By: Manisha | Published: Sep 14, 2025, 09:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram के 3D अवतार ट्रेंड के बाद 90s का रेट्रो साड़ी वाला ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्रेंड में लोग अपनी तस्वीरों को Google Gemini के Nano Banana टूल के जरिए 90’s का रेट्रो लुक दे रहे हैं, जो कि देखने में 90 के दशक की किसी बॉलीवुड फिल्म का पोस्टर लगता है। इसमें आपकी फोटो विंटेज इफेक्ट के साथ बहुत ही रियलिस्टिक दिखती है। अगर आप भी इस ट्रेंड में हिस्सा लेना चाहते हैं और 90 के दशक वाला रेट्रो लुक चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में न केवल हम फोटो क्रिएट करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे बल्कि इस तरह की फोटो क्रिएट करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खास AI Prompt भी हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। news और पढें: Airtel यूजर्स की चांदी, 400 से कम में रोज मिलेगा 2GB डेटा, 30GB Google Storage भी फ्री

वैसे तो सभी यूजर्स इस खास Viral Saree AI Photo को Google Gemini Nano Banana टूल के जरिए बना रहे हैं। हालांकि, इसे आप नैनो बनाना के अलावा आप ChatGPT की मदद से भी क्रिएट कर सकते हैं। news और पढें: त्योहारी सीजन में Google ने दिया बड़ा तोहफा, Gmail में आया नया ‘Purchases’ टैब फीचर

How To Create 90s retro saree image Via How To Google Gemini Nano Banana

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में Google अकाउंट के जरिए Gemini ओपन करें। news और पढें: 256GB स्टोरेज, 48MP कैमरे और Tensor G4 वाले Google Pixel 9a पर 7000 का डिस्काउंट, होगी भारी बचत

2. यहां आपको टॉप पर Banana आइकन के साथ “Try Image Editing” दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।

3. इसके बाद यहां अपनी एक फुल-लेंथ तस्वीर अपलोड करें, जिसमें आपका फेस अच्छे से दिख रहा हो।

4. अब आपको इस फोटो के साथ खास AI प्रोम्पट डालना है।

5. प्रोम्प्ट डालने के कुछ ही मिनटों बाद आपकी 90s के दशक की रेट्रो स्टाइल साड़ी तस्वीर क्रिएट हो जाएगी, जिसे आप भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर पोस्ट कर सकते हैं और इस ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं।

खास AI प्रोम्प्ट

काली साड़ी वाला लुक पाने के लिए इस प्रोम्प्ट को फोटो के साथ कॉपी-पेस्ट कर दें-

“Convert this person into a retro vintage grainy but bright image, black party-wear saree, 90s film aesthetic. She is standing against a solid, deep wall with dramatic shadows and contrast, creating a mysterious and artistic atmosphere. The environment feels windy and romanticised. Lighting is warm, with golden sunset tones evoking golden hour glow. The background is minimalist and slightly textured. Her expression is moody, calm, yet subtly happy and introspective.”

सफेद साड़ी वाला रेट्रो लुक क्रिएट करने के लिए इस प्रोम्प्ट का इस्तेमाल करें-

“Create a 4K HD realistic portrait of a woman in a translucent white polka dot saree with blouse for the reference image. Keep the facial features and smile the same. Small pink flower tucked behind her ear, soft, serene expression, warm light from the right casting a cinematic profile shadow. Pure vintage diva energy.”

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1. क्या 90s वाला यह रेट्रो लुक पाने के लिए Gemini Nano Banana का सब्सक्रिप्शन लेना होगा?

नहीं, इस लुक Gemini Nano Banana के जरिए फ्री में क्रिएट कर सकते हैं।