Published By: Mona Dixit | Published: Jun 26, 2023, 12:57 PM (IST)
Android स्मार्टफोन्स में यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। Google Pixel और Android 14 बीटा यूजर्स अब नए इमोजी वॉलपेपर का आनंद ले सकते हैं। इसे पहली बार Google I/O 2023 के दौरान पेश किया गया था। इमोजी वर्कशॉप यूजर्स को आसानी से अपने खुद के इमोजी वॉलपेपर बनाने और सेट करने की सुविधा देता है। और पढें: Year Ender 2025: Realme से लेकर Poco तक इस साल लॉन्च हुए ये 7000mAh बैटरी वाले फोन, जानें कीमत
इसके अलावा, यूजर्स स्मार्टफोन के आइकन को सेटिंग में जाकर कस्टमाइज भी कर सकते हैं। आज हम अपने इस आर्किटल में इसका पूरा तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: 2026 मे 40,000 से कम में लॉन्च होगा Ai+ का फ्लिप स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए वॉलपेपर थीम यूजर्स को एक स्पेसिफिक स्टाइल और कलर में 14 इमोजी सिलेक्ट करने की सुविधा देती है। ये डायनामिक वॉलपेपर होम स्क्रीन के पेजों पर टैप करने पर प्रतिक्रिया देते हैं। और पढें: OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition आज भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ध्यान रखें कि आप Pixel 4a और नए मॉडल पर इमोजी वर्कशॉप का यूज कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन पर Android 14 डेवलपर प्रीव्यू 3 चलाने वाले यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।
यदि आप Android 12 का यूज कर रहे हैं तो वॉलपेपर सिलेक्ट करने की प्रोसेस नहीं बदली है। हालांकि, यदि आपके पास एंड्रॉइड 14 बीटा 3 या बाद का वर्जन है तो आप वॉलपेपर के लिए इमोजी वर्कशॉप नाम की एक नई कैटेगरी तक पहुंच सकते हैं। यदि आप एंड्रॉइड 14 बीटा 2 या पुराने वर्जन का यूज कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपको यह सुविधआ न मिले।
इमोजी वर्कशॉप का यूज करके एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर अपने इमोजी वॉलपेपर को कस्टमाइज करने के लिए Google Pixel स्मार्टफोन या एंड्रॉइड 14 बीटा 3 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले किसी अन्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन नीचे बताए गए स्टेप्स फलो करें।
इमोजी वर्कशॉप के साथ यूजर्स 4,000 से अधिक इमोजी का यूज करके वॉलपेपर डिजाइन कर सकते हैं। वे अधिकतम 14 इमोजी सिलेक्ट सकते हैं और स्लाइडर का यूज करके स्टाइल बना सकते हैं। बैकग्राउंड और इमोजी कलर सिलेक्टयन करके वॉलपेपर को इंटरैक्टिव बनाया जा सकता है।