05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

स्मार्टफोन की होम स्क्रीन को बनाएं मजेदार, ऐसे सेट करें इमोजी वॉलपेपर

एंड्रायड स्मार्टफोन में यूजर्स को कई सुविधाएं मिलती हैं। अब ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ वॉलपेपर पर इमोजी सेट कर सकते हैं। यहां इसका पूरा तरीका बताया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jun 26, 2023, 12:57 PM IST

smartphone use

Story Highlights

  • Android स्मार्टफोन में इमोजी वॉलपेपर क्रिएट करके सेट कर सकते हैं।
  • बैकग्राउंड और साइज-कलर भी बदला जा सकता है।
  • अधिकतम 14 इमोजी सिलेक्ट कर सकते हैं।

Android स्मार्टफोन्स में यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। Google Pixel और Android 14 बीटा यूजर्स अब नए इमोजी वॉलपेपर का आनंद ले सकते हैं। इसे पहली बार Google I/O 2023 के दौरान पेश किया गया था। इमोजी वर्कशॉप यूजर्स को आसानी से अपने खुद के इमोजी वॉलपेपर बनाने और सेट करने की सुविधा देता है।

इसके अलावा, यूजर्स स्मार्टफोन के आइकन को सेटिंग में जाकर कस्टमाइज भी कर सकते हैं। आज हम अपने इस आर्किटल में इसका पूरा तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।

Android emojis Wallpaper

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए वॉलपेपर थीम यूजर्स को एक स्पेसिफिक स्टाइल और कलर में 14 इमोजी सिलेक्ट करने की सुविधा देती है। ये डायनामिक वॉलपेपर होम स्क्रीन के पेजों पर टैप करने पर प्रतिक्रिया देते हैं।

ध्यान रखें कि आप Pixel 4a और नए मॉडल पर इमोजी वर्कशॉप का यूज कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन पर Android 14 डेवलपर प्रीव्यू 3 चलाने वाले यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

यदि आप Android 12 का यूज कर रहे हैं तो वॉलपेपर सिलेक्ट करने की प्रोसेस नहीं बदली है। हालांकि, यदि आपके पास एंड्रॉइड 14 बीटा 3 या बाद का वर्जन है तो आप वॉलपेपर के लिए इमोजी वर्कशॉप नाम की एक नई कैटेगरी तक पहुंच सकते हैं। यदि आप एंड्रॉइड 14 बीटा 2 या पुराने वर्जन का यूज कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपको यह सुविधआ न मिले।

इमोजी वर्कशॉप का यूज करके एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर अपने इमोजी वॉलपेपर को कस्टमाइज करने के लिए Google Pixel स्मार्टफोन या एंड्रॉइड 14 बीटा 3 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले किसी अन्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन नीचे बताए गए स्टेप्स फलो करें।

TRENDING NOW

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • इसके लिए सबसे पहले होम स्क्रीन पर लांग प्रेस करें।
  • इसके बाद Wallepaper and Style पर क्लिक कर दें।
  • अब More Wallepapers पर क्लिक करें। फिर Emoji Workshop पर क्लिक कर दें।
  • यहां आपको Edit Emojis ऑप्शन मिलेगा। इससे आप अपनी पंसद की इमोज, पैटर्स और कलर सिलेक्ट कर पाएंगे।
  • साथ ही, आर साइज भी एडजस्ट कर सकेंगे। सारी एडिटिंग करने के बाद Set पर क्लिक कर दें।

इमोजी वर्कशॉप के साथ यूजर्स 4,000 से अधिक इमोजी का यूज करके वॉलपेपर डिजाइन कर सकते हैं। वे अधिकतम 14 इमोजी सिलेक्ट सकते हैं और स्लाइडर का यूज करके स्टाइल बना सकते हैं। बैकग्राउंड और इमोजी कलर सिलेक्टयन करके वॉलपेपर को इंटरैक्टिव बनाया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language