29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

अपने फोन पर ऐसे क्लियर करें Facebook Cache, बहुत आसान है तरीका

Apple iPhone और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फेसबुक का यूज करते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां आईफोन और एंड्रॉयड पर कैश क्लियर करने की पूरा तरीका बताया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 31, 2023, 02:46 PM IST

facebook

Story Highlights

  • एंड्रॉयड और आईफोन में Facebook कैश क्लियर करने का ऑप्शन मिलता है।
  • ब्राउजर के लिए अलग स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
  • इसके लिए यूजर्स को फोन को सेटिंग में जाना होगा।

Facebook के जरिए आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जुड़े रहते हैं। बड़ी संख्या में लोगों तक अपने विचारों को पहुंचाने के लिए भी फेसबुक एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। फेसबुक का यूज ज्यादातर लोग करते हैं। फेसबुक का यूज करते ही ऐप की cache (कैश) फाइल आपके द्वारा देखे गए पेज, प्रोफाइल फोटो, वीडियो, फोटो और अन्य कंटेंट के डेटा से भरा जाती है। यह जानकारी आपके डिवाइस पर स्टोर की जाती है ताकि ऐप को वह सारा डेटा दोबारा डाउनलोड न करना पड़े। इससे ऐप का लोड समय तेज हो जाता है।

हालांकि, इसका गलत असर भी हो सकता है। कैश में इतना डेटा जमा हो जाता है कि आपके फोन का स्टोरेज फुल होने लगता है। कभी-कभी कैश में फाइलें क्रिप्टिड या पुरानी हो जाती हैं, जिससे ऐप स्लो काम करने लगता है। इससे बचने के लिए आप ऐप के कैश क्लियर कर सकते हैं। यहां इसका पूरा तरीका बताया गया है।

TRENDING NOW

Android स्मार्टफोन पर ऐसे क्लियर करें कैश

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर सेटिंग ओपन करें।
  • फिर Apps या Apps and Notifications पर क्लिक कर दें।
  • अब तब तक स्क्रॉल करके नीचे आते रहें और फेसबुक के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहां Storage or Storage and Cache पर क्लिक कर दें।
  • फिर राइट साइड में आ रहे Clear Cache पर क्लिक करें।

आईफोन के लिए अपनाएं यह तरीका

  • अगर आपके पास आईफोन है तो फोन की सेटिंग में जाएं।
  • फिर General के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब iPhone Storage पर क्लिक करें।
  • फिर स्क्रॉल डाउन करके फेसबुक सिलेक्ट कर लें।
  • अब Delete App पर क्लिक करें। फिर delete पर क्लिक करके अपने एक्शन को कन्फर्म कर दें।
  • इससे ऐप अनइंस्टॉल हो जाएगा और कैश भी क्लियर हो जाएगा।

इसके बाद आप ऐप को फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं। यदि आप फेसबुक को किसी ब्राउजर पर यूज कर रहे हैं तो आपको फेसबुक के कैशे को क्लियर करने के लिए कुछ अलग स्टेप्स को फॉलो करना पड़ सकता है। यहां बताए गए तरीके केवल आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language