Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 31, 2023, 02:46 PM (IST)
Facebook के जरिए आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जुड़े रहते हैं। बड़ी संख्या में लोगों तक अपने विचारों को पहुंचाने के लिए भी फेसबुक एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। फेसबुक का यूज ज्यादातर लोग करते हैं। फेसबुक का यूज करते ही ऐप की cache (कैश) फाइल आपके द्वारा देखे गए पेज, प्रोफाइल फोटो, वीडियो, फोटो और अन्य कंटेंट के डेटा से भरा जाती है। यह जानकारी आपके डिवाइस पर स्टोर की जाती है ताकि ऐप को वह सारा डेटा दोबारा डाउनलोड न करना पड़े। इससे ऐप का लोड समय तेज हो जाता है। और पढें: Facebook Messenger का Desktop App बंद, अब केवल वेब से होगी मैसेजिंग
हालांकि, इसका गलत असर भी हो सकता है। कैश में इतना डेटा जमा हो जाता है कि आपके फोन का स्टोरेज फुल होने लगता है। कभी-कभी कैश में फाइलें क्रिप्टिड या पुरानी हो जाती हैं, जिससे ऐप स्लो काम करने लगता है। इससे बचने के लिए आप ऐप के कैश क्लियर कर सकते हैं। यहां इसका पूरा तरीका बताया गया है। और पढें: Facebook App का आया सबसे बड़ा अपडेट, फीड, सर्च और नेविगेशन सब बदल गया
इसके बाद आप ऐप को फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं। यदि आप फेसबुक को किसी ब्राउजर पर यूज कर रहे हैं तो आपको फेसबुक के कैशे को क्लियर करने के लिए कुछ अलग स्टेप्स को फॉलो करना पड़ सकता है। यहां बताए गए तरीके केवल आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए है। और पढें: WhatsApp पर आने वाला है नया यूजरनेम फीचर, अब रख सकेंगे Facebook और Instagram जैसा नाम