comscore

iPhone में कैसे करें Cache डिलीट, स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें आसान तरीका

IPhone में Cache की वजह से स्टोरेज फुल हो गई है, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको खबर में नीचे प्रोसेस बताने जा रहे हैं, जिससे आप कैशे को आसानी से डिलीट कर सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 12, 2023, 02:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Cache यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का काम करता है।
  • लंबे समय तक वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करने से कैशे डेटा ज्यादा स्टोरेज लेने लगता है।
  • ऐसे में iPhone से कैशे डिलीट करना बेहद जरूरी है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आपके iPhone की स्टोरेज फुल हो गई है और डिवाइस पहले की तुलना में अब थोड़ा स्लो काम कर रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर के माध्यम से तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप फोन में मौजूद कैशे को आसानी डिलीट कर सकेंगे। इससे फायदा यह होगा कि स्मार्टफोन की स्टोरेज फ्री हो जाएगी और हैंडसेट पहले की तरह काम करने लगेगा। आइए जानते हैं कैशे क्लियर करने का प्रोसेस… news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

क्या होता है Cache ?

आमतौर पर Cache यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का काम करता है, लेकिन लंबे समय तक वेबसाइट्स और ऐप का इस्तेमाल करने से कैशे डेटा ज्यादा स्टोरेज लेने लगता है, जिससे फोन की स्पीड स्लो हो जाती है। ऐसे में इसे डिलीट करना बहुत जरूरी है। news और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर

ऐसे करें सफारी वेब ब्राउजर से Cache डिलीट :-

1. अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं।
2. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
3. यहां आपको ‘Safari’ ऐप नजर आएगा, उसपर क्लिक करें।
4. अब आपको ‘Clear History and Website Data’ मिलेगा, उसपर टैप करें।
5. इतना करने के बाद हिस्ट्री के साथ कैशे भी क्लियर हो जाएगा।

ऐप से ऐसे क्लियर करें Cache :-

1. आईफोन की सेटिंग ओपन करें।
2. आईफोन स्टोरेज ऑप्शन में जाएं।
3. ‘Offload App’ ऑप्शन पर टैप करें।
4. इसके बाद डिवाइस उन ऐप्स को अपने आप डिलीट कर देगा, जिनका आप कम इस्तेमाल करते हैं।
5. इससे ऐप के साथ कैशे भी डिलीट हो जाएगा और स्टोरेज भी फ्री हो जाएगी।

गूगल क्रोम से कैसे करें कैशे क्लियर :-

यदि आप अपने आईफोन में गूगल क्रोम का उपयोग करते हैं, तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके कैशे डिलीट कर सकते हैं…

1. अपने डिवाइस में गूगल क्रोम ऐप ओपन करें।
2. बॉटम राइट कॉर्नर में बने 3-डॉट बटन पर टैप करें।
3. यहां आपको हिस्ट्री ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
4. अब आप टाइम रेंज सिलेक्ट करके क्लियर ब्राउजिंग डेटा पर क्लिक करें।
5. इसके बाद कैशे के साथ-साथ मीडिया और फाइल डिलीट हो जाएगी।

आपको बता दें कि एप्पल ने कुछ दिन पहले आईफोन बीटा यूजर्स के लिए iOS 16.6 अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के तहत फोन की सिक्योरिटी को मजबूत किया गया। साथ ही, प्लेटफॉर्म पर आए बग्स को ठीक किया गया। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी ने आने वाले दिनों में स्टेबल यूजर्स के लिए इस अपडेट को रिलीज कर सकती है।