
Republic Day Parade: 26 जनवरी 2024 को भारत देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस दिन हमारे देश का संविधान लागू किया गया था, जिसके जश्न के तौर पर हर साल 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ (राजपथ) पर परेड का आयोजन किया जाता है। इस परेड में हमारी तीनों सेनाएं जलसेना, थलसेना व वायुसेना हिस्सा लेती हैं। इस परेड को देखने के लिए लोग दूर-दूर राजधानी दिल्ली आते हैं। ऐसे में गणतंत्र दिवस परेड की ऑफलाइन टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता है।
अगर आप भी इस गणतंत्र दिवस (Republic Day) अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ परेड देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको इन लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं है। आप परेड की टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। जी हां, रिपब्लिक डे परेड के लिए Online टिकट बुकिंग सिस्टम 10 जनवरी 2024 से शुरू हो चुका है। आप घर बैठकर आराम से टिकट को बुक करा सकते हैं।
रिपब्लिक डे परेड की टिकट की कीमत 20 रुपये से शुरू होती है, जो कि 500 रुपये तक जाती है। जैसे कि हमने बताया ऑनलाइन टिकट सिस्टम 10 जनवरी से शुरू हो चुका है। आप 25 जनवरी तक परेड की टिकट बुक करा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रत्येक दिन कुछ लिमिटेड टिकट्स ही ऑनलाइन रिलीज की जाती हैं, जिन्हे आप बुक करा सकते हैं।
1. परेड की टिकट बुक कराने के लिए सबसे पहले www.aamantran.mod.gov.in. साइट पर जाएं।
2. इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर जैसी पर्सनल डिटेल्स देकर अकाउंट क्रिएट करें।
3. अब अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।
4. अब Republic Day Parade इवेंट का चुनाव करें।
5. इसके बाद अपनी फोटो अपलोड करें और जरूरी जानकारी प्रोवाइड करें।
6. अब ऑनलाइन पेमेंट के जरिए अपनी बुकिंग कंफर्म करें।
26 जनवरी को परेड का हिस्सा बनने के लिए आपको समय से पहले कर्तव्य पथ (राजपथ) पर पहुंचना होगा। परेड की शुरुआत 10 बजे से होगी। आपको आधे घंटे पहले 9.30 बजे वहां पहुंच जाना होगा। समय पर पहुंचकर आप अपनी रिसर्व सीट पर जाकर परेड को इन्जॉय कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language