02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp से बुक करें मेट्रो टिकट, बहुत आसान है तरीका

Metro Tickets on WhatsApp: मेट्रो टिकट बुक करने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। आप अपने व्हाट्सऐप के जरिए भी मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। जानें आसान तरीका।

Published By: Manisha

Published: Oct 19, 2023, 06:14 PM IST

whatsapp metro

Story Highlights

  • WhatsApp से बुक होगी मेट्रो टिकट
  • चैट करके बुक कर सकते हैं मेट्रो टिकट
  • दिल्ली की सभी मेट्रो लाइन में उपलब्ध है यह सुविधा

Metro Tickets on WhatsApp: मेट्रो में ट्रैवल करने के लिए लंबी कतार में लगकर मेट्रो कार्ड व टोकन लेने से यदि आप परेशान हो गए हैं, तो अब आप सीधे अपने व्हाट्सऐप से मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं। जी हां, Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) ने कुछ समय पहले ही मेट्रो टिकट खरीदने के लिए यह यूजर-फ्रेंडली प्रोसेस लॉन्च किया है। यूजर्स सीधे WhatsApp के जरिए मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं। व्हाट्सऐप के जरिए टिकट खरीदने पर यूजर्स के पास एक QR कोड आता है, जिसे उन्हें मेट्रो गेट पर स्कैन करना होता है। इस कोड को स्कैन करके यूजर्स आसानी से मेट्रो स्टेशन पर एंट्री लेकर अपने डेस्टिनेशन पर जा सकते हैं।

अगर आप मेट्रो स्टेशन जाकर टिकट नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप WhatsApp चैट के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। खास बात यह है कि यूजर्स व्हाट्सऐप के जरिए अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भाषा में भी टिकट बुक कर सकते हैं। यह प्रोसेस हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को सपोर्ट करता है। व्हाट्सऐप मेट्रो टिकट बुकिंग की सुविधा सभी 12 मेट्रो लाइन पर उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल Delhi National Capital Region (NCR) व गुरुग्राम के Rapid Metro में भी किया जा सकता है।

WhatsApp पर कैसे बुक करें ‘मेट्रो टिकट’, जानें प्रोसेस

1. सबसे पहले अपने एंड्रॉइड व आईओएस स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।

2. इसके बाद +91 9650855800 व्हाट्सऐप नंबर पर Hi का मैसेज भेजें।

3. इसके बाद चैट में आपसे आपकी पसंदीदा भाषा का चुनाव करने को कहा जाएगा।

4. यहां आप हिंदी व अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते हैं।

5. अब “Buy Ticket” बटन पर क्लिक करके टिकट बुक प्रोसेस को शुरू करें।

6. इसके बाद आप डेस्टिनेशन का चयन करें।

7. इसके साथ आपको कितनी टिकट बुक करनी है, यह जानकारी भी देनी होगी।

8. अब आपके द्वारा भरी डिटेल्स को रिव्यू करें।

9. डिटेल्स रिव्यू करने के बाद पेमेंट करें।

TRENDING NOW

10. पेमेंट के बाद आपतो लिंक प्राप्त होगा। इस लिंक पर क्लिक करके आपको QR बेस्ड टिकट प्राप्त होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language