Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 31, 2025, 06:10 PM (IST)
Google Maps का इस्तेमाल लाखों यूजर्स द्वारा किया जाता है। इस ऐप के जरिए न केवल आप अनजान जगहों की लोकेशन ढूंढ सकते हैं बल्कि दूसरों को अपने घर-ऑफिस की लोकेशन भी दे सकते हैं। गूगल मैप पर किसी जगह की लोकेशन ढूंढते हुए क्या आपके दिमाग में कभी यह सवाल आया है कि मैप में हम अपने घर, ऑफिस या फिर बिजनेस की लोकेशन को कैसे एड कर सकते हैं। अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके इसी सवाल का जवाब है। जी हां, गूगल मैप पर आप आसानी से अपने घर व ऑफिस की लोकेशन को एड कर सकते हैं। यहां जानें कैसे। और पढें: Google Maps में आ गया Gemini, बेहतर नेविगेशन के साथ मिलेगा वॉइस कंट्रोल
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Maps ओपन करें। और पढें: Android यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में जल्द आने वाला है ये शानदार फीचर
2. इसके बाद गूगल मैप के बॉटम में Contribute के ऑप्शन पर क्लिक करें। और पढें: Google Meet down: यूजर्स हुए परेशान, ऑनलाइन मीटिंग करने में आ रही दिक्कत
3. यहां टॉप पर Add Place पर क्लिक करें।
4. इसके बाद Place Name पर अपने घर या फिर ऑफिस का नाम एड करें।
5. अब कैटेगरी में जाकर अपने घर या फिर ऑफिस की कैटेगरी सिलेक्ट करें। इसमें Food and Drink, Shopping, Services शामिल है।
6. अगले बॉक्स में आपको अपने घर या फिर ऑफिस का एड्रेस एड करना होगा।
7. सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको सर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
Google Maps का यह फीचर खासतौर उन यूजर्स के काफी काम आने वाला है, जो कि बिजनेस बढ़ाने के लिए गूगल मैप पर अपनी नई शॉप, कैफे, क्लाउड किचन आदि की लोकेशन को गूगल मैप पर एड करना चाहते हैं। इस आसान प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने बिजनेस को आसानी से गूगल मैप पर एड कर सकेंगे। इसके बाद जैसे ही अन्य यूजर्स आपकी शॉप व कैफे का नाम गूगल मैप पर एंटर करेंगे, तो वैसे ही उसकी लोकेशन मैप पर आ जाएगी।