Google Assistant को हिंदी में कमांड देकर कराएं काम, ऐसे सेट करें नई भाषा

Google Assistant को आप हिंदी में कमांड देकर अपना काम करा सकते हैं। गूगल असिस्टेंट की भाषा ऐसे हिंदी में करें सेट।

Published By: Manisha | Published: Jul 17, 2024, 05:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Assistant करेगा आपके सारे काम
  • Google Assistant को हिंदी में दे सकते हैं कमांड
  • सेटिंग में जाकर करना होगा यह बदलाव
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Assistant In Hindi: Android स्मार्टफोन में वॉइस कमांड के जरिए फोन को ऑपरेट करने के लिए Google Assistant फीचर मिलता है। गूगल असिस्टेंट को वॉइस कमांड देकर आप अपना अलार्म सेट करा सकते हैं… रिमाइंडर सेट करा सकते हैं… किसी रूट का मैप ऑन करा सकते हैं। लेकिन ज्यादातर एंड्रॉइड यूजर्स सिर्फ इस वजह से गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल नहीं करते उन्हें लगता है कि गूगल सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही वॉइस कमांड लेता है। लेकिन ऐसा नहीं है… गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल आप अंग्रेजी के अलावा हिंदी व अन्य कई भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। news और पढें: Google Nano Banana Trend: मिनटों में बनाएं ट्रेंडी AI स्टाइल फोटो, बस ये 8 आसान Prompts करें यूज

Google Assistant पर काफी समय पहले ही हिंदी भाषा का सपोर्ट एड किया जा चुका है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने गूगल असिस्टेंट में हिंदी भाषा को एक्टिवेट करना होगा। यहां जानें इसे एक्टिवेट करने का पूरा प्रोसेस। news और पढें: Google Gemini AI Saree Prompt: 90s स्टाइल साड़ी लुक हुआ वायरल, ऐसे बनाएं अपनी रेट्रो फोटो, यहां हैं पूरा प्रोम्प्ट

How to Activated Google Assistant In Hindi

1. सबसे पहले आपको अपने फोन में Google को ओपन करना है। news और पढें: Airtel यूजर्स की चांदी, 400 से कम में रोज मिलेगा 2GB डेटा, 30GB Google Storage भी फ्री

2. इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।

3. अब यहां आपको स्क्रोल-डाउन करके Setting के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

4. इसके बाद आपको Google Assistant नाम का ऑप्शन दिखाई देगा।

5. इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको नेक्स्ट स्क्रीन पर Languages का ऑप्शन दिखाई देगा।

6. लैंग्वेज पर क्लिक करने के बाद आपको डिफॉल्ट English (India) चुना हुआ दिखाई देगा।

7. भाषा बदलने के लिए आपको English (India) ऑप्शन पर टैप करना होगा।

8. इसके बाद आपको अगली स्क्रीन पर कई भाषाओं का ऑप्शन मिल जाएगा।

9. यहां आपको हिंदी समेत कई भाषाओं का सपोर्ट दिखाई देगा।

10. आप अपनी पसंदीदा भाषा को चुनकर उसे गूगल असिस्टेंट की डिफॉल्ट भाषा बना सकते हैं।

Google Assistant को हिंदी में दें वॉइस का डेमो

हिंदी भाषा एक्टिवेट करने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट को अपनी वॉइस का डेमो देना होगा। इसके लिए आपके सामने कुछ वाक्य लिखे दिखेंगे, जिन्हें पढ़कर आपको गूगल असिस्टेंट पर अपनी आवाज सेट करनी होगी। इसके बाद आपको “Ok Google” बोलकर गूगल को अपने काम की कमांड हिंदी में देनी होगी। गूगल हिंदी भाषा में आपके सभी सवाल का जवाब देगा।