comscore

Happy New Year 2026: WhatsApp पर खास अंदाज में करना है न्यू ईयर विश, ऐसे भेजें स्पेशल स्टिकर

Happy New Year 2026: नए साल के मौके पर आप मैसेज व कॉल से हटकर अलग अंदाज में विश करना चाहते हैं, तो WhatsApp के न्यू ईयर स्टिकर आपके लिए हैं। यहां स्टिकर डाउनलोड करने से लेकर भेजने तक का तरीका बताया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 01, 2026, 08:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Happy New Year 2026: नए साल ने दस्तक दे दी है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को अलग अंदाज में विश करना चाहते हैं, तो आप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का सहारा लेकर मजेदार स्टिकर भेज सकते हैं। इन स्पेशल स्टिकर से शुभकामनाएं देना बहुत अधिक मजेदार हो जाएगा और रिसीव करने वाले को भी अच्छा लगेगा। इसके लिए आप व्हाट्सएप के ऑफिशियल स्टिकर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अलग से स्टिकर पैक डाउनलोड करके सेंड कर सकते हैं।
हम आपको इस खबर में स्टिकर भेजने के साथ स्टिकर पैक को डाउनलोड करने का पूरा तरीका बताएंगे, जिससे आप सरलता से अपने फ्रेंड्स व रिलेटिव्स को नए साल की शुभकामनाएं दे पाएंगे। आइए जानते हैं पूरा तरीका…

How to Send Happy New Year WhatsApp Stickers ?

  • अपने एंड्रॉइड या आईफोन में व्हाट्सएप ऐप ओपन कीजिए।
  • ऐप में उस चैट को ओपन करें, जिसे आप नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं।
  • मैसेज बॉक्स के साइड में बने स्टिकर बटन पर टैप करिए।
  • फिर ‘+’ आइकन दबाएं।
  • अब स्क्रीन पर तीन ऑप्शन ALL Stickers, My Stickers और Discovers Stickers Apps नजर आएंगे, जिनमें से आपको तीसरा
  • ऑप्शन चुनना है।
  • यहां आप न्यू ईयर स्टिकर लिखकर सर्च करिए।
  • आपको कई सारे स्टिकर मिल जाएंगे।
  • इनमें से अपनी पसंद के स्टिकर पैक को डाउनलोड कर लीजिए।
  • फिर ‘Add to WhatsApp’ दबाएं।
  • इसके बाद स्टिकर पैक व्हाट्सएप स्टिकर सेक्शन में जुड़ जाएगा, जहां से आप स्टिकर भेजकर न्यू ईयर विश कर सकते हैं।

स्टेटस के जरिए भी दे सकते हैं शुभकामनाएं

अगर आपके पास सभी को कॉल करके विश करने का समय नहीं है, तो आप व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपनी पसंद की न्यू ईयर फोटो या वीडियो को चुनें। फिर व्हाट्सएप के स्टेटस सेक्शन में जाकर उसे एड कर दें। इसके बाद वे फोटो या वीडियो स्टेटस के रूप में शेयर हो जाएगी। इससे आपको सभी को अलग-अलग मैसेज या कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
news और पढें: Happy New Year 2026 वाले WhatsApp मैसेज से रहें सावधान, 1 क्लिक में अकाउंट हो सकता है खाली

news और पढें: New Year 2026: WhatsApp लेकर आया खास फीचर्स, अनोखे अंदाज में कर सकेंगे न्यू ईयर विश

news और पढें: WhatsApp ला रहा है नया कमाल का फीचर, अब सीधे कॉन्टैक्ट्स को भेज सकेंगे चैनल इनवाइट