
Happy Diwali Wishes WhatsApp Stickers: 31 दिसंबर को देशभर में दिवाली का त्यौहार मनाया जाने वाला है। दिवाली को दीयों का त्यौहार भी कहा जाता है। डिजिटल दौर में हर त्यौहार की शुरुआत सुबह के WhatsApp मैसेज के जरिए होती है। अब-तक आप गूगल पर जाकर Diwali stickers व Diwali Wish तस्वीरों को डाउनलोड करके अपने दोस्तों व परिवारवालों को व्हाट्सऐप पर भेजते थे। इसके अलावा, व्हाट्सऐप पर भी बिल्ट-इन दिवाली स्टिकर्स मिलते हैं। लेकिन अगर आप इन पुराने व्हाट्सऐप व गूगल के दिवाली स्टिकर्स से बोर हो चुके हैं, तो अब आप खुद से स्टिकर्स क्रिएट कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
WhatsApp पर Meta AI एंट्री मार चुका है। मेटा एआई के जरिए अब आप व्हाट्सऐप के जरिए अपने विभिन्न तरह के सवालों का जवाब पा सकते हैं। सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं बल्कि मेटा एआई आपके लिए एआई जनरेटेड इमेज भी तैयार करता है। इसी तरह आप व्हाट्सऐप मेटा एआई के जरिए दिवाली स्टिकर्स खुद से बना सकते हैं। यहां जानें स्टिकर्स क्रिएट करने का सबसे आसान तरीका।
1. Meta AI के जरिए स्टिकर्स क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करना होगा।
2. इसके बाद चैट्स के बगल में दिख रहे नीले सर्कल वाले Meta AI आइकन पर क्लिक करें।
3. अब मेटा एआई चैट में एआई स्टिकर जनरेट करने के लिए प्रोम्पट दें। उदाहरण के तौर पर ‘Create happy diwali sticker’।
4. इस प्रोम्पट के बाद आपके सामने व्हाट्सऐप के कई नए एआई जनरेटेड दिवाली स्टिकर्स आ जाएंगे। इन्हें आप अपने हिसाब से मोडिफाई भी कर सकते हैं।
5. इन तस्वीरों को आप डाउनलोड करके अपने सभी दोस्तों व परिवारवालों व्हाट्सऐप पर Send कर सकते हैं।
ऊपर बताए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपनी कल्पना को सच करके हुए विभिन्न तरह के दिवाली स्टिकर्स क्रिएट कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language