Google Gemini Durga Puja trend: दुर्गा पूजा से लेकर गरबा नाइट तक, Nano Banana इन प्रोम्प्ट्स के साथ बना रहा खूबसूरत तस्वीरें

Google Gemini के Nano Banana टूल के जरिए अब यूजर्स फेस्टिवल सीजन के लिए अपना दुर्गा पूजा, गरबा नाइट और दिवाली लुक क्रिएट कर रहे हैं। आप भी इन प्रोम्प्ट्स के साथ बना सकते हैं खूबसूरत तस्वीरें।

Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2025, 04:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Gemini Nano Banana टूल का खुमार यूजर्स के सिर पर चढ़ा हुआ है। इंटरनेट पर 3D अवतार और 90s रेट्रो साड़ी ट्रेंड के बाद अब नया फेस्टिवल लुक ट्रेंड वायरल होने लगा है। लोग आने वाले नवरात्रि व दुर्गा पूजा त्यौहार के लिए एआई से अपना स्पेशल लुक क्रिएट कर रहे हैं। गूगल का नया नैनो बनाना एआई टूल आपकी समान्य-सी फोटो व सेल्फी को शानदार फेस्टिवल लुक में बदल रहा है, जिसमें एआई आपको पारंपरिक पोशाकों में दिखाता है। खासतौर पर यह टूल उन लोगों के काम आने वाला है, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं लेकिन फेस्टिवल सीजन में दुर्गा पूजा पांडाल या फिर गरबा नाइट अटैंड करने नहीं जा पाते। ऐसे में यह टूल उन्हें घर बैठे दुर्गा पूजा पांडाल व गरबा नाइट डांस अवतार वाली फोटो बनाकर दे देगा, जिसे वह सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। news और पढें: Google ने सिर्फ Windows के लिए लॉन्च किया कमाल का App, भर-भर के मिलेंगे ये फायदे

Google Gemini के लेटेस्ट Nano Banana फोटो एडिटर एआई टूल के जरिए फोटो क्रिएट करना बेहद ही आसान है। आपको बस Google Gemini ऐप में नैनो बनाना का इस्तेमाल करते हुए अपनी एक फोटो अपलोड करनी है और उसके साथ के साथ एक प्रोम्प्ट शेयर करना है। ध्यान रहे एआई से फोटो क्रिएट कराने में आपके द्वारा दिए जा रहे प्रोम्प्ट की अहम भूमिका होती है। आप जैसा भी लुक एआई से चाहते हैं, उसे टेक्स्ट में प्रोम्प्ट के जरिए डिस्क्राइब करन होगा। इसके बाद एआई आपके लिए मजेदार फोटो बनाकर तैयार कर देगा। news और पढें: YouTube में एक साथ आ रहे कई फीचर्स, बदल जाएगा वीडियो बनाने और गाने सुनने का अंदाज

How to Transform your photos into festive AI Garba, Durga Puja and Diwali style

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Gemini ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसे आप Google Play Store व App store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद ऐप को अपने गूगल अकाउंट से लॉग-इन कर लें।
  • अब Nano Banana आइकन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अपनी एक तस्वीर शेयर करनी है, जिसे आप फेस्टिवल लुक में ट्रांसफॉर्म करना चाहते हैं।
  • फोटो अपलोड करने के बाद आपको फोटो के साथ प्रोम्प्ट देना होगा, जिसे पढ़कर ही एआई आपकी फोटो को बदलता है।

Prompt

Durga Puja Look news और पढें: Instagram पर साड़ी ट्रेंड हुआ पुराना, अब सोशल मीडिया पर छाया है बचपन को गले लगाने वाला ट्रेंड, इस Prompt का करें यूज

Transform my image into Durga Puja portrait. Woman wearing a red and white saree with traditional jewellery and festive makeup with warm, golden glow. Background should have duga ma and diyas temple-style backdrop.

Garba Look

Female-

Transform my image into a photo Garba dance scene. The subject should be mid-twirl in a flowing ghaghra choli female attire, holding dandiya sticks in hands. Add energetic lighting, festive decorations, and capture the joyful, rhythmic vibe of Navratri.

Male-

Transform my image into a vibrant Garba Night celebration scene. Dress me in traditional Gujarati male attire a colorful kediyu (embroidered kurta) and dhoti or churidar, with mirror work and intricate patterns. Add a matching bandhani dupatta draped stylishly, traditional mojris (footwear), and a festive tilak on the forehead. Place a pair of decorated dandiya sticks in my hands, as if I’m dancing. The background should be a lively Garba ground at night, with colorful lights, lanterns, rangoli, and people dancing in a circle. Add energetic lighting, festive decorations, and capture the joyful, rhythmic vibe of Navratri.

Diwali Look-

Transform my image into a vibrant Diwali night celebration scene. Dress me in traditional Indian festive attire — for a man, a richly colored kurta-pajama or sherwani with subtle embroidery and a warm, golden glow from the surroundings. Show me holding or throwing firecrackers like sparklers or flowerpots, surrounded by bursting fireworks in the night sky. Add glowing diyas (oil lamps) on the ground, colorful rangoli patterns nearby, and festive lights decorating the background. Capture the joyful spirit of Diwali with dynamic lighting, sparks, and a sense of celebration and motion