
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 21, 2025, 01:34 PM (IST)
Delhi Air Pollution: हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के बाद की सुबह दम घोंटने वाली हुई है। प्रदूषण की वजह से पूरी दिल्ली Smog की चादर से ढक गई है, जिसकी वजह से हल्का धुंधलापन देखने को मिल रहा है। इस वक्त दिल्ली का AQI लेवल 500 पर है, जो कि खतरे की घंटी है। यूं तो फेस्टिवल सीजन की वजह से ज्यादातर लोगों की स्कूल-ऑफिस की छुट्टी होगी, लेकिन यदि फिर भी आपको किसी काम के लिए घर से बाहर जाना पड़ रह है तो अपने आसपास के एरिया की एयर क्वालिटी जरूर चेक कर लें और पूरी सावधानी से घर से बाहर कदम रखें। और पढें: Google Maps की छुट्टी करेगाा Mappls भारत का अपना स्वदेशी ऐप, कठिन चौराहों का मिलेगा 3D जंक्शन व्यू
आसपास के एरिया की क्वालिटी आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से किसी थर्ड पार्टी ऐप का भी इस्तेमाल नहीं करना होगा। Google Maps हर किसी के फोन में मौजूद है। इस ऐप के जरिए आप रास्तों की जानकारी लेने के साथ-साथ अपने एरिया की एयर क्वालिटी भी चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। और पढें: Google Maps पर एक्यूरेट लोकेशन कैसे भेजें? यह तरीका 90 प्रतिशत लोगों को नहीं होगा पता
1. सबसे पहले अपने फोन में Google Maps ऐप्स ओपन कर लें। और पढें: Google Maps पर दिखेगा आपके घर की लोकेशन, ऐसे आसानी से करें एड
2. इसके बाद अब आपको सर्च बार और टैब्स के नीचे कॉर्नर पर Map Type का आइकन दिखेगा।
3. इस आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे मैप्स के ऑप्शन ओपन हो जाएंगे।
4. आपको इसमें से सबसे आखिर में मौजूद Air Quality वाले ऑप्शन पर टैप करना है।
5. इसके बाद आपके सामने आपके एरिया का मैप एयर क्वालिटी इंडेक्स के साथ ओपन हो जाएगा।
6. लाल रंग खतरे की घंटी को डेडिकेटेड है। यदि आपका एरिया लाल रंग में दिख रहा है, तो समझ जाइए आपके एरिया की हवा जहरीली हो चुकी है। 401 से 500 AQI लेवल लाल रंग के साथ दिखता है।
अच्छी एयर क्वालिटी वाली जगह हरे रंग के साथ दिखती है, जहां का AQI लेवल 0 से 50 से बीच होता है। वहीं 401 से 500 की संख्या बेहद खराब स्थिति के लिए है।