भारतीय रेल दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है। रेलवे के जरिए डेली करीब 4 करोड़ यात्री देश भर में सफर करते हैं। देश के अलग-अलग शहरों में जाने के लिए यात्री ऑनलाइन या ऑफलाइन रिजर्व टिकट बुक करते हैं। हर जोन में सैकडों पैसेंजर ट्रेन होने के बावजूद यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल है। ऐसे में टिकट बुक करने के लिए रेलवे के आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC पर काफी दबाब रहता है।
IRCTC भारतीय रेल की आधिकारिक टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है, लेकिन Paytm, ixigo, Wigo जैसे ऐप्स के जरिए भी आप रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, किसी भी ऐप से टिकट बुक करने के लिए यूजर के पास IRCTC अकाउंट होना जरूरी है। आइए, जानते हैं Paytm ऐप के जरिए यूजर्स कैसे फटाफट कंफर्म टिकट बुक किया जा सकता है।
कैसे बनाएं IRCTC अकाउंट?
- किसी भी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए टिकट बुकिंग करने से पहले यूजर्स को IRCTC का अकाउंट क्रिएट करना पड़ता है। इसके लिए यूजर्स IRCTC की वेबसाइट या Rail Connect ऐप पर जाएं।
- वहां लॉग-इन के बगल में दिए गए रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक या टैप करें और अगले विंडो में जाएं।
- यहां आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, यूजरनेम आदि की जानकारियां दर्ज करनी पड़ती हैं।
- सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद IRCTC अकाउंट क्रिएट हो जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप Paytm या अन्य किसी थर्ड पार्टी ऐप से टिकट बुक करने के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगे।

Paytm ऐप से ऐसे करें ट्रेन टिकट बुक
- पेटीएम से फटाफट ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने IRCTC आईडी को ऐप से लिंक करना होगा।
- इसके लिए ऐप में जाएं और ट्रेन टिकट बुकिंग वाले ऑप्शन को चुनें।
- यहां आपको ट्रेन के डेस्टिनेशन और बोर्डिंग स्टेशन के साथ-साथ डेट और क्लास आदि की डिटेल भरनी होगी।
- इसके बाद ट्रेन चुनें और और यात्रा संबंधित डिटेल्स दर्ज करें।
- अपनी यात्रा संबंधित डिटेल्स भरने के बाद आपको IRCTC आईडी लिंक करने का विकल्प मिलेगा।
- IRCTC आईडी एंटर करने के बाद आपको यात्रियों का नाम, उम्र आदि की डिटेल भरनी होगी।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको पेमेंट करने के लिए UPI, या Paytm पोस्टपेड, वॉलेट, क्रेडिट या डेबिट कार्ड में से किसी एक का विकल्प चुनना होगा।
- तेजी से टिकट बुक करने के लिए आपको यात्रियों की एक मास्टर लिस्ट पहले से तैयार करनी होगी। इसके बाद आप तत्काल या अन्य टिकट फटाफट बुक कर सकेंगे।
- इस तरह से आप बिना किसी झंझट के Paytm ऐप से अपनी रेलवे टिकट बुक कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।