Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 07, 2025, 08:00 PM (IST)
Android 16 Dual Audio Feature
हाल ही में Android 16 अपडेट के बाद स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नया और बेहद कमाल का फीचर आया है। अब आप अपने एक ही फोन से दो ब्लूटूथ हेडफोन या ईयरबड्स को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इस फीचर का नाम है ‘Share Audio with Friend’ इसके जरिए आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ एक ही समय में गाने, पॉडकास्ट, ऑडियोबुक या फिल्में सुन सकते हैं। इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि यह ब्लूटूथ LE Audio टेक्नोलॉजी पर आधारित है और QR कोड स्कैन करके ऑडियो शेयर करने की सुविधा भी देता है। इससे ग्रुप लिसनिंग का अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा। और पढें: Google ने बदला अपडेट शेड्यूल, आया Android 16 QPR2, अब फोन में तेजी से आएंगे अपडेट
Android 16 के इस नए फीचर से अब सिर्फ एक फोन से दो लोगों को ऑडियो शेयर करना संभव हो गया है। हालांकि यह सुविधा अभी सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध नहीं है और यह डिवाइस पर Dual Audio, Audio Sharing या Multi-Device ब्लूटूथ जैसे नामों से दिखाई दे सकती है। इस नए फीचर के आने से अब यूजर्स एक ही फोन से दोस्तों के साथ अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट शेयर कर सकते हैं। चाहे आप अपनी प्राइवेट ऑडियो स्ट्रीम सुनना चाहते हों या फ्रेंड्स के साथ ग्रुप लिसनिंग करना चाहते हों, अब यह सब बहुत आसान हो गया है। और पढें: Poco F7 और X7 यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस महीने आ रहा है HyperOS 3 अपडेट
इस फीचर का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं और Bluetooth & Device Connections ओपन करें। इसके बाद जो भी दो हेडफोन या ईयरबड्स कनेक्ट करने हैं, उन्हें पेयरिंग मोड में लाएं। सबसे पहले पहले हेडफोन को कनेक्ट करें, फिर दूसरे हेडफोन को पेयर करें। इसके बाद फोन में Dual Audio, Share Audio या Audio Output का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे ऑन करते ही दोनों हेडफोन को Active Output के तौर पर सिलेक्ट कर लें। इतना करते ही आप एक ही फोन से दोनों हेडफोन में ऑडियो सुन सकते हैं। और पढें: 200MP कैमरा और 7,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
इस नए फीचर की वजह से अब ब्लूटूथ यूजर्स का अनुभव और भी मजेदार हो गया है। पहले जहां एक ही फोन से सिर्फ एक हेडफोन कनेक्ट किया जा सकता था, वहीं अब दोस्तों और परिवार के साथ गाने, मूवीज या पॉडकास्ट एक साथ सुनना आसान हो गया है। इसके अलावा QR कोड स्कैन करके ऑडियो शेयर करने की सुविधा इसे और भी स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बनाती है। Android 16 अपडेट के इस फीचर के आने से स्मार्टफोन में मल्टी-डिवाइस ऑडियो शेयरिंग की सुविधा अब आम हो रही है और यूजर्स का ऑडियो एक्सपीरियंस पहले से कहीं ज्यादा बेहतर होगा।