
ICC Cricket World Cup 2023: अगले महीने 5 अक्टूबर से भारत में क्रिकेट का महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप 2023 (पुरुष) का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 10 टीम के बीच कुल 48 ODI यानी एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। भारत में क्रिकेट का जूनून है और साइबर अपराधी इसका फायदा उठाने की तैयारी में हैं। फर्जी ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लेकर फर्जी डाउनलोड लिंक, सट्टेबाजी ऐप्स और फर्जी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग लिंक्स के जरिए लोगों को चूना लगा सकते हैं। क्रिकेट फैंस मैच देखने के लिए इन साइबर अपराधियों के जाल में आसानी से फंस सकते हैं।
ऑनलाइन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी McAfee ने लोगों को ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए कहा है। McAfee के मुताबिक, साइबर अपराधी वर्ल्ड कप के दौरान इन 5 तरीकों से लोगों को चूना लगा सकते हैं।
साइबर अपराधी लोगों को फर्जी ऑनलाइन टिकट बेचकर उनसे पैसे ठग सकते हैं। इसके लिए वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले सकते हैं। Facebook, Instagram, YouTube, WhatsApp, Telegram, X (Twitter) जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए फर्जी टिकट बेचने के नाम पर लोगों को ठग सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ साल में हजारों लोगों को टिकट बुकिंग के नाम पर ठगा जा चुका है। ऐसे में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच टिकट के लिए आधिकारिक ICC वेबसाइट के जरिए ही जानकारी प्राप्त करें। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आधिकारिक वेबसाइट्स से पता किया जा सकता है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच देश के 10 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। क्रिकेट फैंस अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए इन शहरों में मैच देखने के लिए जाएंगे। ऐसे में साइबर अपराधी उन्हें फर्जी होटल, ट्रेन, फ्लाइट या बस टिकट बुकिंग के नाम पर भी ठग सकते हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच जिस शहर में आयोजित किया जाएगा, वहां के होटल्स में कमरों का किराया ज्यादा हो सकता है। साइबर अपराधी इसका फायदा उठाकर सस्ते में होटल बुकिंग के नाम पर लोगों से ठग सकते हैं। ऐसे ही सस्ते फ्लाइट टिकट और कंफर्म रेलवे टिकट के नाम पर भी लोगों को ठगा जा सकता है।
क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी गिरोह भी काफी एक्टिव रहते हैं। वर्ल्ड कप के दौरान लोग मोटी कमाई करने के लिए बैटिंग ऐप्स जैसे कि Dream 11, My 11 Circle, BetWay पर फैंटसी टीम बनाते हैं। साइबर अपराधी लोगों को फर्जी बैटिंग ऐप्स का लिंक भेजकर ज्यादा कमाई करने का लालच दे सकते हैं।
क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान लोग अपने पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए टीम के मर्चेंडाइज खरीदते हैं, जिनमें टीम जर्सी, कैप्स आदि शामिल हैं। सस्ते मर्चेंडाइज बेचने के नाम पर लोगों को साइबर अपराधी फर्जी लिंक भेज सकते हैं। ये स्कैमर्स इसके लिए लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स का भी सहारा ले सकते हैं।
क्रिकेट फैंस अपनी पसंदीदा टीमों के मैच ऑनलाइन देखने के लिए स्कैमर्स द्वारा भेजे गए फ्री स्ट्रीमिंग लिंक की जाल में फंस सकते हैं। साइबर अपराधी सोशल मीडिया और इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए वर्ल्ड कप मैच की फ्री स्ट्रीमिंग लिंक सर्कुलेट कर सकते हैं, जिसपर क्लिक करते ही आपकी निजी डेटा की चोरी हो सकती है और आप साइबर अपराधियों के निशाने पर आ सकते हैं। ICC Cricket World Cup 2023 के सभी मैच Disney+ Hotstar ऐप पर मोबाइल यूजर्स को फ्री में दिखाए जाएंगे। ऐसे में किसी अन्य फ्री स्ट्रीमिंग लिंक और वेबसाइट के झांसे में आने से बचें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language