comscore

Redmi Note 15 भारत में हुआ लॉन्च, 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, बस इतनी है कीमत

Redmi ने नए साल की शुरुआत में ही भारत में Redmi Note 15 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन शानदार कैमरा, बड़ी बैटरी और पावरफुल डिस्प्ले के साथ आता है, कीमत भी काफी किफायती रखी गई है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 06, 2026, 12:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi की स्पिन-ऑफ कंपनी Redmi ने नए साल की शुरुआत में ही भारत में Redmi Note 15 5G लॉन्च कर दिया हैं। ये डिवाइस अपनी बड़ी बैटरी, पावरफुल डिस्प्ले और शानदार फीचर्स के लैस हैं लेकिन कीमत काफी किफायती रखी गई है। Redmi Note 15 5G की कीमत भारत में 22,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने कहा है कि इस फोन पर बैंक ऑफर भी मिलेंगे, जिससे कीमत में और छूट मिल सकती है। news और पढें: Smartphones launching in India next week: Realme 16 Pro सीरीज से लेकर OPPO Reno 15 सीरीज तक, अगले हफ्ते भारत आ रहे ये फोन

डिजाइन और डिस्प्ले

Redmi Note 15 5G का बैक साइड प्लास्टिक का है और इसमें टेक्सचर्ड डिजाइन दिया गया है। फोन का रियर कैमरा सर्कुलर मॉड्यूल में सेट है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.35mm है और यह IP66 रेटिंग के साथ आता है, यानी धूल और पानी से सुरक्षा मिलती है। फोन में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स तक है। इसके साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। news और पढें: Poco M8 5G: भारत में लॉन्च से पहले कन्फर्म हुए ये फीचर्स, डिस्प्ले से लेकर प्रेसेसर तक जानें सब कुछ

परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी

फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर लगा है और UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। मेन कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 5520mAh की बड़ी बैटरी लगी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और चार्जर बॉक्स में शामिल है। Redmi Note 15 5G भारत में 9 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। news और पढें: भारत में इतनी होगी Redmi Note 15 5G की कीमत! 108MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च