comscore

10080mAh बैटरी के साथ आया iPhone 17 Pro जैसा दिखने वाला फोन, जानें कीमत

HONOR ने iPhone 17 Pro जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम HONOR Power2 है। इसमें 10080mAh की बैटरी, 8000 निट्स ब्राइटनेस वाली स्क्रीन और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 06, 2026, 09:22 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Honor Power 2 के सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक, यहां हुआ लिस्ट

HONOR ने लंबे समय से चर्चा में बने HONOR Power2 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दिखने में iPhone 17 Pro जैसा है। इसमें 10080mAh की जंबो बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में कई दिन चलती है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में Dimensity 8500 Elite चिपसेट और 8000 निट्स ब्राइटनेस वाली स्क्रीन मिलती है। इसमें 512 जीबी तक की इंटरल स्टोरेज भी दी गई है। news और पढें: Honor Power 2: गर्दा उड़ाने आ रहा 10,080mAh बैटरी वाला फोन, इस दिन होगा लॉन्च

ऐसे हैं HONOR Power2 के स्पेसिफिकेशन

हॉनर पावर 2 में 6.79 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2640×1200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए MediaTek Dimensity 8500 Elite प्रोसेसर और Mali-G720 MCU GPU मिलता है। news और पढें: Honor ला रहा iPhone 17 Pro जैसा दिखने वाला फोन! पावरफुल चिप के साथ मिलेगी 10,080mAh की बैटरी

फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए स्मार्टफोन में 12GB LPDDR5X रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें Android 16 बेस्ड MagicOS 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, फोटो क्लिक करने के लिए डिवाइस में 50MP का मेन और 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

सेल्फी खींचने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए हॉनर के फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 है। सुरक्षा के लिहाज से डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी मिलते हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

हॉनर पावर 2 स्मार्टफोन में 10080mAh की बैटरी दी गई है। इसको 80 वॉट वायर फास्ट चार्जिंग और 27 वॉट रिवर्स वायर चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं। इसको IP69K + IP69 + IP68 + IP66 की रेटिंग मिली है। इसकी डायमेंशन 162.1×76.3×7.98mm है। इसका वजन 216 ग्राम है।

कितनी है कीमत ?

हॉनर ने हॉनर पावर 2 स्मार्टफोन को चीन के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उतारा है। यह दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2699 युआन यानी करीब 34,840 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 2999 युआन यानी करीब 38,710 रुपये रखा गया है। फिलहाल, इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में डिवाइस की भारत में लॉन्चिंग को लेकर घोषणा की जा सकती है।