23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vodafone Idea (Vi) इन प्लान्स के साथ दे रहा अनलिमिटेड 5G डेटा, जानें डिटेल

Vodafone Idea (Vi) अपने पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। कंपनी ने 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है। यूजर्स अब 5G यूज कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 18, 2025, 04:07 PM IST

Vodafone idea

Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 5G अनलिमिटेड सर्विस का ट्रायल शुरू कर दिया है। हालांकि, इसे अभी एक ही शहर के लिए लाया गया है। कंपनी अपने कई प्लान्स के साथ अब अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। अभी कंपनी की 5G सर्विस केवल मुंबई में मिल रही है। इसके बाद अप्रैल, 2025 से दिल्ली, बिहार, कर्नाटक और पंजाब में भी 5G सर्विस रोल आउट की जाएगी। कंपनी ने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा की पेशकश की है। कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कई प्लान्स के साथ 5G डेटा ऑफर कर रही है। आइये, जानते हैं।

Vodafone Idea (Vi) के इन प्लान्स में मिलेगा अनलिमिटेड 5G Data Plan

Vodafone Idea (Vi) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, कंपनी के सभी पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जब आप पोस्टपेड के सेक्शन में जाएंगे तो आपको सभी इंडिविजुअल प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा लिखा दिखेगा। सभी फैमिली पोस्टपेड प्लान्स में भी 5G अनलिमिटेड दिया जा रहा है।

प्रीपेड प्लान्स की बात करें तो Telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार, Airtel और Jio से अलग प्रीपेड पर 2GB डेली डेटा और उससे अधिक वाले प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डेटा की पेशकश कर रहे हैं। इसका मतलब है कि 299 रुपये और इससे ऊपर वाले प्लान्स के साथ अनिलिमेटड 5G डेटा की सुविधा मिल रही है। हालांकि, ध्यान रखें कि 5G केवल उसी जगह काम करेगा, जहां यह सर्विस उपलब्ध होगी।

TRENDING NOW

हालांकि, Vi ने अपने Vi 5G FAQs सेक्शन में कन्फर्म की है कि अनलिमिटेड 5G सर्विस एक लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर के साथ मिल रही है। Vi के अनुसार, यह 5G, 4G की तुलना में 30 गुना अधिक तेज स्पीड देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रीपेड प्लान 5G प्लान के साथ नहीं दिख रहे हैं। हो सकता है आगे आने वाले समय में कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ कुछ नए प्लान्स भी पेश करे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language