
Vodafone idea के पास प्रीपेड प्लान्स की अच्छी खासी रेंज है। इन सभी प्लान्स में सुपर फास्ट डेटा से लेकर रोलओवर जैसे बेनेफिट्स तक दिए जा रहे हैं। इनमें से कुछ प्लान्स ऐसे भी हैं, जिनमें Disney+Hotstar और Sony Liv का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि इन रिचार्ज प्लान की कीमत बहुत कम है। आइए इस आर्टिकल में डिटेल में जानते हैं वीआई के ओटीटी प्लान्स के बारे में…
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की कीमत 95 रुपये है। इस पैक में 28 दिन के लिए Sony Liv का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए 4GB डेटा मिलता है। इस ओटीटी प्लान की समय सीमा 14 दिन की है।
कंपनी इस प्रीपेड प्लान में 30 दिन की वैधता ऑफर कर रहा है। मनोरंजन के लिए पैक में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक्सेस 3 महीने के लिए फ्री में दिया जा रहा है। इसमें 4GB डेटा इंटरनेट यूज करने के लिए मिलता है।
इस प्रीपेड प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पूरे 3 महीने के लिए मुफ्त में दिया जा रहा है। इस पैक में 8GB डेटा मिलता है। इसकी वैधता 30 दिन की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और बिंज ऑल नाइट जैसी सेवाएं नहीं मिलती हैं।
आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने ऊपर बताए गए प्रीपेड प्लान को खासतौर पर OTT लेवर्स के लिए बाजार में उतारा है। इन सभी प्लान्स को मौजूदा प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज कराया जा सकता है। ये सभी मनोरंजन वाले प्लान ग्राहकों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध हैं।
वीआई ने जुलाई में 2 ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान में 40Mbps और 100Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है। सबसे पहले 40Mbps वाले पैक की कीमत 2499 और 955 रुपये है। वहीं, 100Mbps स्पीड वाले प्लान का प्राइस 3,399 और 12,955 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language