
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Vodafone Idea (Vi) ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए खास ऑफर लेकर आया है। फेस्टिव सीजन के दौरान वीआई ने अपने ग्राहकों के लिए खास नवरात्रि ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत टेलीकॉम कंपनी अपने मौजूदा प्लान्स में एक्स्ट्रा डेटा प्रोवाइड कर रही है। इन प्लान्स की कीमत 1449 रुपये, 2899 रुपये और 3099 रुपये है। इन प्लान्स में यूजर्स को 50GB तक का एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
कंपनी ने Vodafone Idea (Vi) Navratri Offer पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने 3 प्रीपेड रिचार्ज प्लान में एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा दे रही है। जैसे कि हमने बताया इन प्लान्स की कीमत 1449 रुपये, 2899 रुपये और 3099 रुपये है। खास बात यह है कि यह प्लान 1 साल तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं। वहीं, एक प्लान Disney+ Hotstar ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
वीआई का 1449 रुपये के प्लान में यूजर्स को 180 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल हैं। नवरात्रि ऑफर के तहत कंपनी इस प्लान में 30GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है।
वीआई का 2889 रुपये का प्लान 365 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल हैं। नवरात्रि ऑफर के तहत कंपनी इस प्लान में 50GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है।
वीआई का 3099 रुपये का प्लान 365 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और डेली 100 फ्री एसएमएस बेनेफिट्स शामिल हैं। नवरात्रि ऑफर के तहत कंपनी इस प्लान में भी 50GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। साथ ही यह प्लान Disney+ Hotstar बेनेफिट भी देता है।
वीआई के ये सभी प्लान्स एडिशनल बेनेफिट्स प्रोवाइड करते हैं, जिसमें Binge All Night with unlimited data और Weekend Data rollover बेनेफिट्स शामिल हैं। नाइट डेटा बेनेफिट में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यह डेटा यूजर्स के डेली डेटा कोटा से नहीं कटता। इसके अलावा, वीकेंड डेटा रोलओवर में सोमवार से शुक्रवार तक के बीच बचे डेटा का इस्तेमाल शनिवार व रविवार को किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language